[ad_1]
बैतूल जिले में एम्बुलेंस लापरवाही का मामला सामने आया है। चिचोली थाना क्षेत्र के घोड़पड़माल गांव में सर्पदंश की शिकार महिला को समय पर इलाज नहीं मिल सका। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर आधे घंटे तक वाह
.
जानकारी के मुताबिक, 30 साल की सुमरती पति संजू बरस्कार को बुधवार रात करीब 1 बजे घर में सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। उसने नींद से जागकर परिजनों को बताया। परिजन उसे तुरंत भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सुबह 6-7 बजे के बीच जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया।
आरोप- पेट्रोल पंप पर आधे घंटे रुकी एम्बुलेंस परिजन मुकेश धोटे ने बताया कि खेड़ी के पास एम्बुलेंस ड्राइवर ने पेट्रोल भरवाने के लिए वाहन रोक दिया और करीब आधे घंटे तक वहीं रुके रहे। इस देरी से महिला की हालत और बिगड़ गई। जब तक एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस आधे घंटे तक पेट्रोल पंप पर रुकी रही।
परिजन बोले- समय पर पहुंचते तो बच सकती थी जान परिजनों का कहना है कि अगर एम्बुलेंस समय पर अस्पताल पहुंच जाती, तो सुमरती की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला मैनेजर बोले- जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई 108 एम्बुलेंस सेवा के जिला मैनेजर शुभम धोते ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में हमेशा फ्यूल फुल रखने के निर्देश दिए गए हैं और इसका एक निर्धारित प्रोटोकॉल है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला यह कोई पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले भी जिले में एक एम्बुलेंस चालक ने हाईवे पर घायल महिला को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
ये खबर भी पढ़ें…
एम्बुलेंस की देरी और ड्राइवर की जिद से गई जान

बैतूल के कोसमी क्षेत्र के फोरलेन पर शनिवार रात एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस पहुंचने में करीब 1 घंटा लग गया। जब एंबुलेंस आई तो उसमें सिर्फ ड्राइवर था, मेडिकल स्टाफ नहीं। घायल को उठाने को लेकर ड्राइवर और लोगों के बीच करीब 30 मिनट तक बहस हुई। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link

