Home मध्यप्रदेश Panchayat secretary beaten up over PM housing installment | पीएम आवास की...

Panchayat secretary beaten up over PM housing installment | पीएम आवास की किश्त को लेकर पंचायत सचिव से मारपीट: आरोपी ने घर जाते समय रास्ते में रोका; थप्पड़ मारकर बाइक से गिराया – Ashoknagar News

14
0

[ad_1]

जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिवों में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

अशोकनगर के रिजौदा गांव में पीएम आवास योजना की किश्त को लेकर पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव फूल सिंह यादव ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे वो पंचायत भवन में समग्र केवाईसी और आवास योजना की फाइलें एकत्रित कर रहे थे।

.

शाम करीब 5:10 बजे वो सरपंच ऊषा बाई के पास फाइलों पर हस्ताक्षर कराने जा रहे थे। इसी दौरान सरपंच के घर के सामने रोड पर गांव के श्रीराम यादव ने उन्हें रोका। श्रीराम ने अपनी मां के पीएम आवास की किश्त न डालने का आरोप लगाया।

शिकायत वापस लेने कहा, तो मारे थप्पड़ फूल सिंह ने बताया कि उन्होंने आवास का जियो टैग कर दिया है और किश्त शासन द्वारा जारी की जाती है। उन्होंने श्रीराम से सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने को कहा। इस पर श्रीराम ने गालियां देना शुरू कर दिया और थप्पड़ मारने लगा। उसने पंचायत सचिव को मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया आरोपी ने पीएम आवास की सूची भी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। देर रात जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र यादव और कई पंचायत सचिव थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने श्रीराम यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here