[ad_1]
Iran-Israel War News: ईरान ने इजरायल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला गुरुवार को बोला है. इस हमले में तेल अवीव शहर लगभग बर्बाद हो गया. तेल अवीव शहर के चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया. ईरान का यह हमला इतना खतरनाक और विनाशकारी था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत ही इमरजेंसी बैठक बुला ली और रूस के राष्ट्रपति ने मध्यस्थता की पेशकश कर दी. ईरान का ताजा हमला इजरायल के मजबूत रक्षा कवच का फेल होना अमेरिका को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में अभी तक ईरान को सिर्फ बातों से धमकी देने वाला देश अमेरिका अब मैदान में उतरने जा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर वो 10 कारम कौन हैं, जिसकी वजह से ईरान ने इजरायल में तबाही मचा दी? क्यों दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ईरान के हमले को नाकाम करने में कामयाब नहीं हुई?
1- ईरान ने ऐसा समय चुना, जिस समय इजरायल की सुरक्षा एजेंसियां अन्य क्षेत्रों में व्यस्त थीं, जिससे जवाबी कार्रवाई में देरी हुई.
3- ईरान ने चारों तरफ से तेल अवीव पर हमला किया. ड्रोन, क्रूज मिसाइल और साइबर एक साथ हमले हुए, जिससे इजरायल सिस्टम समय पर एक्शन नहीं ले सकी.
5- इजरायल की खुफिया एजेंसियों को हमले की सटीक जानकारी नहीं मिल सकी, जिससे तैयारी में कमी रही.
7- ईरान ने इस हमले को ऐसे समय अंजाम दिया जब वैश्विक नेताओं का ध्यान अन्य राजनीतिक मामलों में व्यस्त था.
9- ईरान की सरकार ने इसे एक सशस्त्र संदेश माना, जिससे तनाव में वृद्धि हुई.
इजरायल का डिफेंस सिस्टम कहां फेल हुआ?
इजरायल की ‘आयरन डोम’ प्रणाली को अत्यंत प्रभावी माना जाता है, लेकिन इस हमले में कई मिसाइलें और ड्रोन इस रक्षा कवच को भेदने में सफल रहे. ईरान के इस हमले से इजरायल की दो बड़ी कमजोरियां सामने आईं.
1- मल्टी-फ्रंट हमला: जब एक साथ कई दिशाओं से हमला किया जाता है, तो आयरन डोम को प्राथमिकता तय करने में कठिनाई होती है, जिससे कुछ हमले बच निकलते हैं.
2- साइबर हमले का प्रभाव: कमांड सेंटर पर ईरान के साइबर हमलों के कारण, रडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बीच सामांजस्य नहीं हो सका.
कुलमिलाकर ईरान ने गुरुवार को इजरायल के तेल अवीव शहर के सोरोका हॉस्पिटल पर मिसाइल से अटैक किया. ईरान के अटैक से इजरायल में चीख-पुकार मच गई. तबाही का मंजर देख सब कांप उठे. इस हमले में 25 से अधिक इजरायली की मौत हुई है और हजारों घायल हो गए हैं. अब ईरान इस हमले को जायज ठहराते हुए कहा है कि अस्पताल के नीचे इजरायल का सैन्य अड्डा था.
[ad_2]
Source link


