[ad_1]
Last Updated:
Indian Citizens in Israel: भारत ने इजरायल-ईरान संघर्ष के चलते इजरायल से भारतीय नागरिकों को निकालने का फैसला किया है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत नागरिकों को भूमि और हवाई मार्ग से वापस लाया जाएगा.
ईरान और इजरायल में जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
हाइलाइट्स
- भारत ने इजरायल से भारतीय नागरिकों को निकालने का फैसला किया.
- इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया गया.
- भारतीय दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया.
नई दिल्ली. भारत ने अपने उन नागरिकों को इजरायल से निकालने का फैसला किया है जो ईरान के साथ जारी संघर्ष के कारण इजरायल में पैदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वहां से निकलना चाहते हैं. इजरायल के बीरशेबा इलाके में एक अस्पताल पर ईरानी मिसाइल के हमले के कुछ घंटों बाद भारत ने अपने नागरिकों को निकालने का फैसला किया.
भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू करने की घोषणा की, क्योंकि इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष कम होने का कोई संकेत नहीं दिखा. विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.”
उसने कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने अपने पहले के परामर्शों को दोहराते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास भारतीयों को निकालने की व्यवस्था करेगा.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

