Home मध्यप्रदेश He was released on bail… the rape victim got him murdered |...

He was released on bail… the rape victim got him murdered | जमानत पर छूटा था… रेप पीड़िता ने हत्या करवाई: डेढ़ लाख की सुपारी देकर खेत में बुलाया, जहर देकर मार डाला; 8 गिरफ्तार – rajgarh (MP) News

13
0

[ad_1]

राजगढ़ के भोजपुर थाना क्षेत्र में 9 जून को खेत में संदिग्ध हालत में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। युवक की हत्या चार साल पुराने रेप केस से जुड़ी रंजिश में की गई। पीड़िता और उसके पति ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी। पु

.

मृतक की पहचान भूरालाल तंवर के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले भूरालाल पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था। वह करीब चार महीने जेल में रहा और फिर जमानत पर बाहर आया। इसके बाद महिला और उसके पति ने मिलकर मिलकर युवक की हत्या की योजना बनाई।

देढ़ लाख में दी गई सुपारी, खेत में जहर देकर मारा

पीड़िता के पति ने हत्या के लिए बीरम राव और उसके तीन बेटे दिनेश, राजेश और महेश को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी। 9 जून को माखन तंवर नामक युवक को ₹10 हजार देकर भूरालाल को खेत की ओर बुलवाया गया। वहां सभी ने मिलकर उसे पहले जहरीली दवा (इल्लीमार) पिलाई और विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी।

आठ आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

पुलिस ने रेप पीड़िता, उसके पति, माखन तंवर, चंदालाल, सौरमबाई, बीरम राव और उसके तीनों बेटों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

शव खेत में पड़ा मिला था, बाइक से हुई पहचान

गौरतलब है कि 10 जून को भोजपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक खेत में युवक का सड़ा-गला शव मिला था। बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान झालावाड़ (राजस्थान) निवासी भूरालाल तंवर (28) के रूप में हुई। मृतक अकेला रहता था और हलवाई का काम करता था।

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा, एसडीओपी आनंद राय और भोजपुर थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया की टीम ने सीडीआर, मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के जरिए पूरे मामले की परतें खोलीं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में साइबर सेल राजगढ़ और भोजपुर थाने की टीम शामिल रही। उनि. आषाराम भल्लावी, सउनि. अशोक कटारिया, कैलाश दांगी, रामगोपाल समेत 15 से अधिक पुलिसकर्मियों ने लगातार काम कर हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here