Home मध्यप्रदेश Friend Turned Out To Be A Traitor, Intentions Changed Like The Shine...

Friend Turned Out To Be A Traitor, Intentions Changed Like The Shine Of A Diamond – Chhatarpur News

40
0

[ad_1]

देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक दोस्त द्वारा 4 कैरेट 85 सेंट हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पीड़ितों को अपना हीरा वापस मिलने की कोई आस नजर नहीं आई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें-सांप ने डंसा तो युवक ने खुद ही काट डाली अपनी उंगली, कटा हिस्सा लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया

जानकारी के मुताबिक रानीगंज मोहल्ला में रहने वाले मुक्कू उर्फ मुकेश व सुनील रैकवार ने हीरा व्यपारी से 17 मार्च 2025 को एक रफ हीरा 4 कैरेट 85 सेन्ट वजन का मय बिल के विक्रय हेतु लिया था। उक्त हीरे की कीमत लगभग एक लाख तैतीस हजार रुपए है जिसे उन्होंने अपने दोस्त अंकित रैकवार पिता पुरुषोत्तम लाल रैकवार को विश्वास पर विक्रय के लिए दिया और एक सप्ताह में अंकित रैकवार ने हीरा न बिकने की दशा में उक्त हीरा वापस करने के लिए कहा। हीरे की चमक देख अंकित की आंखें चौंधिया गईं और अब वह उक्त हीरा वापस करने में हीला-हवाली कर रहा है।

ये भी पढ़ें-जच्चा बच्चा की मौत का मामला, क्या बड़े दोषी बच जाएंगे और छोटे कर्मचारी बनेंगे बलि का बकरा?

पीड़ितों ने बताया कि अंकित का कहना है कि उक्त हीरा विक्रय करने के लिए मैं महोबा गया था, जहां पुलिस ने उक्त हीरा पकड़ लिया। जब पीड़ितों ने महोबा थाना जाकर पता किया तो पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब अंकित पीड़ितों को मां-बहन की गाली-गलौच कर हीरा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने अपना बेशकीमती हीरा वापस दिलाए जाने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here