Home मध्यप्रदेश Fight between shopkeepers in Gwalior…VIDEO | ग्वालियर में दुकानदारों के बीच मारपीट…VIDEO:...

Fight between shopkeepers in Gwalior…VIDEO | ग्वालियर में दुकानदारों के बीच मारपीट…VIDEO: मांस-हड्डी फेंकने और गाड़ी पार्किंग पर विवाद, 4 घायल, केस दर्ज – Gwalior News

40
0

[ad_1]

CCTV में सड़क पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूसों और डंडों से होती मारपीट।

ग्वालियर में दुकान के अगल-बगल मांस-हड्डी फेंकने और गाड़ी पार्क करने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दोनों दुकानदार पक्ष सड़क पर जमकर एक दूसरे के साथ लात-घूसों और डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो

.

घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिंसी नाला नंबर एक में बुधवार रात की है। घटना का CCTV फुटेज भी गुरुवार को सामने आया है। विवाद के बाद दोनों ही पक्ष शिकायत करने थाने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने 3-3 लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिंसी नाला रोड स्थित पारस जैन की जैन बैट्री के नाम से दुकान है। पारस जैन की दुकान के बगल में ही मंगू उर्फ प्रतिपाल सिंह की मांगू चिकन सेंटर के नाम से दुकान चलता है। बुधवार को रात करीब 9:45 बजे दुकान के बाहर मांस और हड्डी फेंकने को लेकर पारस जैन और मांगू का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज से शुरू हो गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ लात-घूसे और डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट की यह घटना पास की एक दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान पारस जैन के दो बेटे धर्मेंद्र और जतिन घायल हो गए थे।

वहीं चिकन सेंटर का मालिक मंगू भी घायल हो गया, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस को बैटरी की दुकान चलाने वाले पारस जैन ने आरोप लगाते हुए बताया था कि मंगू उसकी दुकान के आसपास आए दिन हड्डी और मांस फेंकता था और ग्राहकों की गाड़ियां दुकान के पास लगवाता था। कई बार मना करने के बाद उसकी हरकतें बंद नहीं हुई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की जानकारी देते हुए इंदरगंज थाना सर्किल के सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि पारस जैन की शिकायत पर मंगू और उसके दो अन्य कर्मचारियों सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

वहीं मंगू की शिकायत पर पारस जैन और उसके दोनों बेटों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के बीच पहले भी चिकन सेंटर का बेस्ट मटेरियल फेंकने को लेकर विवाद हो चुका है, कल रात को भी इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें चिकन सेंटर के लोगों द्वारा बैटरी संचालक के बेटों के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस मामले में चिकन सेंटर के दो कर्मचारी और संचालक सहित तीन लोगों पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here