[ad_1]
मुरैना के मिल एरिया रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कुछ युवक डंडों के साथ घुस गए। उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
.
मिल एरिया रोड पर सिंगल नर्सिंग होम के पास ‘सक्सेस मंत्रा’ कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होती है। यहां पढ़ने वाला छात्र प्रशांत कुशवाहा जैसे ही कोचिंग खत्म कर बाहर निकला, तभी कुछ युवक डंडे लेकर वहां खड़े मिले। प्रशांत को देखकर वह फिर से अंदर भाग गया। युवक भी उसके पीछे कोचिंग में घुस आए और डंडों से हमला कर दिया।

छात्र प्रशांत कुशवाहा
कोचिंग में मची भगदड़ हमले के दौरान कोचिंग में भगदड़ मच गई। छात्रों के साथ मारपीट कर बदमाश मौके से भाग निकले।
शिक्षक पर भी हमला हमले के दौरान शिक्षक सत्येंद्र सिकरवार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस पर युवकों ने उन पर भी डंडों से हमला कर दिया।

शिक्षक सत्येंद्र सिकरवार
पुलिस में शिकायत दर्ज घटना के बाद पीड़ित छात्र और शिक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



