Home मध्यप्रदेश 157 absconding accused arrested in one night in Damoh | दमोह में...

157 absconding accused arrested in one night in Damoh | दमोह में एक रात में 157 फरार आरोपी पकड़े: 600 पुलिस कर्मियों ने चलाया अभियान, 50 स्थायी वारंटी समेत कई आरोपी पकड़े – Damoh News

16
0

[ad_1]

दमोह पुलिस ने बुधवार रात एक बड़े अभियान में 157 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने गुरुवार को कोतवाली में इस कार्रवाई की जानकारी दी।

.

एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को पहले से फरार वारंटियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार रात को थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और एसडीओपी ने मिलकर यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में 50 स्थायी वारंटी, 31 आबकारी एक्ट के मामलों के आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा दो आर्म्स एक्ट और तीन एनडीपीएस एक्ट के आरोपी भी गिरफ्तार किए गए।

दमोह अनुविभाग में पुलिस ने 25 स्थायी वारंटी और 13 वारंटी को पकड़ा। पथरिया में सर्वाधिक 22 स्थायी वारंटी गिरफ्तार हुए। इस अनुविभाग में कुल 40 आरोपियों को पकड़ा गया। हटा में 7 और तेंदूखेड़ा में 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

इस अभियान में जिले भर से लगभग 600 पुलिस जवान तैनात थे। एसपी ने घोषणा की कि अब हर 15 दिन में ऐसी कार्रवाई होगी। डीजीपी के निर्देश पर कोर्ट में स्थायी वारंटियों का मिलान कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। अगले दो महीनों में गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here