Home देश/विदेश बेस से जेट्स गायब, US वॉरशिप की भी हुई मूवमेंट… मिडिल-ईस्‍ट में...

बेस से जेट्स गायब, US वॉरशिप की भी हुई मूवमेंट… मिडिल-ईस्‍ट में कुछ बड़ा होने वाला है? ट्रंप ने बढ़ाई टेंशन

30
0

[ad_1]

Last Updated:

America on Israel Iran Tension: ईरान के जवाबी हमले के बाद इजरायल ने अमेरिका से मदद मांगी है. यूएस मिलिट्री ने मध्य पूर्व में अपनी सुरक्षा बढ़ाई है. ट्रंप ने ईरान पर स्ट्राइक का फैसला नहीं लिया है, जिससे तनाव बढ…और पढ़ें

US बेस से जेट्स गायब… मिडिल-ईस्‍ट में बड़ा होने वाला है? ट्रंप ने बढ़ाई टेंशन

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी पत्‍ते नहीं खोले हैं. (News18)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने जंग के बीच मध्य पूर्व में सुरक्षा बढ़ाई.
  • ट्रंप ने ईरान पर स्ट्राइक का लेकर अबतक फैसला नहीं लिया.
  • अमेरिका कभी भी इजरायल-ईरान जंग में कूद सकता है.

वाशिंगटन: इस तरह की खबरें लगातार आ रही है कि ईरान के जवाबी हमले के बाद इजरायल की हालत भी टाइट है. ऐसे में वो बार-बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से युद्ध में डायरेक्‍ट कूदने की गुहार लगा रहे हैं. ट्रंप हैं कि अपने पत्‍ते खोलने को तैयार नहीं हैं. मिडिल ईस्‍ट में आगे क्‍या होने वाला है, यह किसी को नहीं पता. इसी बीच सीएनएन के हवाले से एक अहम जानकारी सामने आई. डिफेंस ऑफिशियल्स ने CNN को बताया कि यूएस मिलिट्री ने मिडिल ईस्‍ट में अपने फाइटर जैट्स और वॉरशिप की लोकेशन में फेरबदल किए हैं.

दावा किया गया कि असेट्स और इक्विपमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए अमेरिका की सेना ने कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में कतर के विशाल अल उदीद एयरबेस से सभी नॉन-शेल्टर्ड प्लेन्स को हटाया गया है. बहरीन में तैनात यूएस नेवी शिप्स को भी पोर्ट से शिफ्ट कर दिया गया है. सैटेलाइट इमेज से अल उदीद के खाली होने की पुष्टि हुई. हालांकि शिप्स की नई लोकेशन अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है.

अमेरिका में ईरान के हमले का डर!

अमेरिका को डर सता रहा है कि इससे पहले वो ईरान के खिलाफ युद्ध में कूदे, खामेनेई उनपर पहला अटैक कर सकते हैं. यही वजह है कि अमेरिका ने एहतियातन कदम उठाए हैं. एक ऑफिशियल ने इसे सावधानी भरा कदम बताया. खासकर तब जब ईरान ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करता है तो उसे नतीजा भुगतना होगा. वो यूएस ट्रूप्स और बेस पर सीधे जवाबी कार्रवाई करेगा.

सिर्फ सतर्कता या युद्ध की आहट?

ट्रंप ने अभी ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर स्ट्राइक को लेकर कोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया है. ईरान के प्रॉक्सी ग्रुप्स भी अमेरिक के बेड़े पर बैलिस्टिक मिसाइल्स और ड्रोन से हमला कर सकते हैं. ट्रंप की चुप्पी और सेना की मूवमेंट ने अटकलों को हवा दी है कि क्या वे जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. ईरान की रिएक्शन की आशंका ने अमेरिका को सतर्क कर दिया है, लेकिन ट्रंप का असमंजस यह सवाल छोड़ गया है कि क्या यह सिर्फ सावधानी है या युद्ध की शुरुआत?

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homeworld

US बेस से जेट्स गायब… मिडिल-ईस्‍ट में बड़ा होने वाला है? ट्रंप ने बढ़ाई टेंशन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here