Home मध्यप्रदेश power failure after rain in Morena | मुरैना में तेज बारिश के...

power failure after rain in Morena | मुरैना में तेज बारिश के बाद शहर की बिजली गुल: आधे शहर में रहा ब्लैक आउट; देर रात तक गर्मी से जूझते रहे शहरवासी – Morena News

34
0

[ad_1]

मुरैना में मंगलवार देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। रात भर बिजली गुल रहने से लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा।

.

शाम से शुरू हुई बिजली की चमक और बारिश देर रात तक जारी रही, जिसके कारण सुरक्षा के शहर की बिजली आपूर्ति काट दी गई। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में बाद में आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन आधे से अधिक शहरी क्षेत्र रात भर अंधेरे में रहे।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में सिंघल बस्ती, मनोहर नगर, इस्लामपुरा, बड़ोखर का पूरा क्षेत्र, मुड़िया खेरा, संजय कॉलोनी और सुभाष नगर शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के प्रमुख स्थलों जैसे एसपी बंगला और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के आसपास का क्षेत्र भी अंधेरे में डूबा रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है, फिर भी शहर में बिजली की आवाजाही जारी है। विशेष रूप से मलिन बस्तियों में स्थिति चिंताजनक है, जहां 24 घंटे में मात्र 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है।

अधिकारी बोले- समस्या दूर करने का प्रयास कर रहे

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक वी.एस. दांगी ने बताया कि बारिश के कारण आई समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

मुरैना में मंगलवार को तेज बारिश के बाद देर रात में शहर की बिजली चली गई। मुरैना शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों में रात भर बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।

बता दें कि, मुरैना में देर शाम से ही बिजली चमकने लगी और बारिश होने लगी। एक बार शुरू हुई बारिश देर रात तक हुई। बारिश के कारण शहर की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। पूरे शहर में ब्लैक आउट जैसी स्थिति हो गई। उसके बाद कुछ क्षेत्रों में सप्लाई बहाल होना शुरू हुई, उसके बावजूद देर रात तक आधे से अधिक शहर में सप्लाई बोल नहीं हो सकी और लोग उमस एवं गर्मी से परेशान रहे।

एसपी बंगला के सामने अंधेरा

एसपी बंगला के सामने अंधेरा

इन क्षेत्रों में रात भर खुल रही बिजली

शहर की मलिन बस्तियों में बिजली रात भर गुल रही। इनमें सिंघल बस्ती, मनोहर नगर, इस्लामपुरा, बड़ोखर का पूरा क्षेत्र, मुड़िया खेरा, संजय कॉलोनी, सुभाष नगर सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात भर बिजली गुल रही।

हर दिन चल रहा है संधारण कार्य

बिजली कंपनी का संधारण कार्य जिसे प्री मानसून मेंटेनेंस कहा जाता है हर दिन चल रहा है। शहर के किसी न किसी क्षेत्र में हर दिन यह मेंटेनेंस जारी है। इसके बावजूद मुरैना शहर में दिनभर बिजली की आंख मिचोली जारी रहती है। सबसे खराब स्थिति मलिन बस्तियों की है जहां पर 24 घंटे में बामुश्किल 10 घंटे की बिजली सप्लाई दी जा रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी की स्टैचू के सामने अंधेरा

अटल बिहारी वाजपेयी की स्टैचू के सामने अंधेरा

कहते हैं बिजली कंपनी अधिकारी

बिजली सप्लाई बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है। बारिश की वजह से समस्या आ रही है। कल बारिश के कारण बहुत समस्या आई थी।

वीएस दांगी, महाप्रबंधक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मुरैना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here