Home मध्यप्रदेश Forced installation of smart meters and power cuts | जबरन स्मार्ट मीटर...

Forced installation of smart meters and power cuts | जबरन स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली कटौती: कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी; आरोप- कंपनी भाजपा सरकार के संरक्षण में मनमानी कर रही – Sehore News

31
0

[ad_1]

सीहोर में लगातार हो रही बिजली कटौती और जबरन स्मार्ट मीटरों के लगाने का आरोप है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बिजली वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और

.

ब्लॉक अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि बिजली वितरण कंपनी भाजपा सरकार के संरक्षण में उपभोक्ताओं के साथ मनमानी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन स्मार्ट मीटरों को अन्य राज्यों में रिजेक्ट कर दिया गया, उन्हीं गुणवत्ताहीन मीटरों को यहां लगाया जा रहा है।

स्थिति यह है कि बिना बिजली इस्तेमाल किए भी रीडिंग बढ़ रही है, जिससे उपभोक्ताओं के बिल भी बेतहाशा बढ़ गए हैं।

आरोप- गैरमौजूदगी में लगाए जा रहे मीटर वर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में घंटों बिजली गायब रहती है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके अलावा बिजली विभाग उपभोक्ताओं की गैरमौजूदगी में जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है। पुराने मीटरों में खराबी बताकर अतिरिक्त वसूली की जा रही है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर लगाने की जबरदस्ती बंद नहीं हुई तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी और जोरदार आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रुक्मणी रोहिल्ला, नईम नवाब, ओम वर्मा, राजाराम, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेंद्र वर्मा, सीताराम भारती, सुरेश गुप्ता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here