Home मध्यप्रदेश Car Overturned On The Expressway, One Haryana Resident Died And Three Injured...

Car Overturned On The Expressway, One Haryana Resident Died And Three Injured – Madhya Pradesh News

14
0

[ad_1]

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से हरियाणा निवासी युवक की मौत हो गई, वहीं उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में सवार दो युवकों को हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक अपने दोस्त की मां के निधन की सूचना मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर कार पलट गई।

Trending Videos

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अभी पूर्ण रूप से यातायात शुरू भी नहीं हुआ है, उसके बावजूद इस एक्सप्रेसवे पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। बुधवार दोपहर भी एक कार पलटने से हरियाणा के रोहतक निवासी अमन अहलावत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीतामऊ में प्राथमिक उपचार के मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां पवन का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें- महेश्वर में युवक ने घाट से छलांग लगाकर दी जान, नगर परिषद अध्यक्ष के पति पर लगे गंभीर आरोप

सीतामऊ पुलिस के अनुसार पवन, अमन अहलावत, मनकीत अहलावत और अंकित खरब एक मसाला कंपनी संचालित करते हैं। वे कार क्रमांक HR 77 DH 8914 से क्लाइंट मीटिंग के लिए मंगलवार रात इंदौर के लिए निकले थे। बुधवार सुबह मंदसौर जिले में गरोठ के पास उन्हें सूचना मिली कि पवन की मां का करंट लगने से निधन हो गया है। इसके बाद सभी युवक इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ताकि फ्लाइट से रोहतक वापस लौट सकें। इसी दौरान सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम तितरोद के समीप कार चला रहे अमन को नींद की झपकी आ गई और कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। इस हादसे में 28 वर्षीय अमन की मौके पर ही मौत हो गई। पवन गंभीर रूप से घायल है, उसे मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मनकीत और अंकित को हल्की चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें- सायबर ठगों ने महिला से चार लाख ठगने के बाद रची अपहरण की साजिश, पुलिस ने नोएडा से खोज निकाला

कार में सवार अमन के दोस्त अंकित ने बताया कि रात 9.30 बजे रोहतक से इंदौर के लिए निकले थे। रास्ते में पवन की मां के निधन की खबर मिली। घर जल्दी पहुंचना था, इसलिए इंदौर से फ्लाइट पकड़ने का प्लान बना। अमन गाड़ी चला रहा था, उसे कार चलाते हुए झपकी लग गई। मैंने आवाज भी दी, लेकिन तब तक कार पलट गई।

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here