[ad_1]
Last Updated:
Breaking News Today in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ के आउटरीच सत्र में ‘आतंकवाद का समर्थन और उसे बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’ का आह्वान किया. …और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत आज क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए.
Breaking News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब पहुंचे. इससे पहले उन्होंने कनाडा के कनानास्किस में जी7 समिट में हिस्सा लिया. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मानी जा रही है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज़ प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरे से भारत और यूरोपीय संघ के साथ रिश्तों को और मजबूत करने का संकेत भी मिल रहा है.
कनानास्किस में G7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं से आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों पर सख्त कार्रवाई की अपील की. उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी हमले को पूरी मानवता पर हमला बताया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज़ बनकर, अस्थिरताओं और संघर्षों से जूझ रहे देशों की चिंता को वैश्विक मंच पर उठाया है. इधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निजी वाहन चालकों के लिए ‘वार्षिक फास्टैग पास’ का ऐलान किया है. यह पास ₹3000 में मिलेगा और एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले हो) तक वैध रहेगा. इससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म होगी और राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा मुमकिन होगी. मंत्रालय जल्द ही इसे रिन्यू करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेगा.
दिल्ली-NCR में मानसून पूर्व बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जून तक रोजाना हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. 19 जून को येलो अलर्ट जारी रहेगा. तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी समस्या देखी गई है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Breaking News LIVE: भारत में बनेगा फाल्कन 2000 जेट, डसॉल्ट और रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर में साझेदारी
डसॉल्ट एविएशन अब भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस जेट का निर्माण करेगी. यह प्रोजेक्ट रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी, रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर के साथ साझेदारी में होगा. कंपनी के अनुसार, पहला मेड-इन-इंडिया फाल्कन 2000 जेट 2028 के अंत तक डिलीवर किया जाएगा. इस जेट का इस्तेमाल कॉरपोरेट के साथ-साथ सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट भारत की एयरोस्पेस क्षमताओं को नया आयाम देगा और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती प्रदान करेगा.
Today Braking News Live: रॉबर्ट वाड्रा विदेश में, ईडी के सामने नहीं होंगे पेश
Robert Vadra Skips ED Summons: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की समन को एक बार फिर से स्कीप कर दिया है. उन्हें दो हफ्तों में दूसरी बार तलब किया गया था, लेकिन इस बार उन्होंने सूचित किया कि वे अपनी बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा पर हैं. इससे पहले पिछले मंगलवार, यानी 10 जून को भी वाड्रा ने ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होकर समन को दरकिनार किया था. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सूचित किया था कि उनको फ्लू हो गया है.
Today Braking News Live: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी का नया समन, आज होंगे पेश
ED Summons to Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा को ब्रिटेन के हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें 17 जून को संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले की जांच मनी लांड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है. 56 वर्षीय वाड्रा को 10 जून को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन, वे यह कहते हुए नहीं आए कि उन्हें 9 जून को फ्लू जैसे लक्षण हैं. हालांकि, उन्होंने मेडिकल टेस्ट के रिपोर्ट सौंपे थे.
G-7 Summit Canada: कनाडा पहुंचे पीएम मोदी, 51वें जी-7 बैठक में लेंगे भाग
PM Modi In G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैलगरी पहुंचे. वे अल्बर्टा के कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन से इतर वह कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
Today Braking News Live: आज जी-7 की बैठक में भाग लेंगे पीएम मोदी, साइप्रस यात्रा को बताया यादगार
Pm Modi Canada Visit: पीएम मोदी ने साइप्रस के लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘धन्यवाद साइप्रस! यह यात्रा भारत-साइप्रस मैत्री के सकारात्मक परिणामों के लिए हमेशा याद की जाएगी.’ साइप्रस यात्रा के बाद पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा पहुंच रहे हैं. वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह एक दशक में पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा है. 16-17 जून को कनानास्किस में होने वाली बैठक प्रधानमंत्री की जी7 शिखर सम्मेलन में लगातार छठी भागीदारी है.
[ad_2]
Source link


