[ad_1]
भोपाल के कोलूखेड़ी में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। 8 एकड़ में बने निर्माण कार्यों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। वहीं, आसपास की करीब 13 एकड़ जमीन से भी अतिक्रमण हटाया गया।
.
हुजूर तहसील क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया, अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण की पहले जांच की गई। जांच के बाद बुधवार को पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई।
बता दें, अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, अब तक हुजूर अनुभाग में ही यह कार्रवाई की गई है। बाकी अनुभाग में अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
कार्रवाई की तस्वीरें देखिए…

कोलूखेड़ी में जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़ी गई।

कोलूखेड़ी में दो कॉलोनी में कार्रवाई की गई।
जिस कॉलोनी में कार्रवाई, वहां 10 करोड़ की जमीन ग्राम कोलूखेड़ी में जिस जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित हो रही थी, उसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। तीन जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण तोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, रेहान गोल्डन की अवैध कॉलोनी में यह कार्रवाई की गई है। शिव रियल्टी कॉलोनी विकास कर रही थी। इसके अलावा भूमि खसरा नंबर 157/1/1, 157/1/2, 157/2/1, 157/2/2, 158/1, 158/2 का कुल रकबा 4.207 हेक्टेयर से भी अवैध निर्माण एवं बाउंड्रीवॉल तोड़ी गई। दोनों कॉलोनी में भूमि की अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपए है।
[ad_2]
Source link

