Home मध्यप्रदेश Auto fell into an open drain on the side of the four-lane...

Auto fell into an open drain on the side of the four-lane in Yesen | यसेन में फोरलेन किनारे खुले नाले में गिरा ऑटो: 32 करोड़ की लागत से बनी थी सड़क, नाले खुले छोड़े; PWD ने दिया ढंकवाने का भरोसा – Raisen News

38
0

[ad_1]

रायसेन जिला मुख्यालय में सड़क किनारे खुले नाले हादसों का कारण बन रहे हैं। शहर के सागर रोड पर बुधवार दोपहर शासकीय कन्या कॉलेज के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर रोड किनारे खुले पड़े नाले में गिर गया। गनीमत रही कि ऑटो में चालक अकेला था और वह सुरक्षित बाहर न

.

गौरतलब है कि गोपालपुर से लेकर खरगावली तक करीब 32 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दोनों ओर नाले भी बनाए गए, लेकिन कई जगहों पर इन्हें खुला छोड़ दिया गया है। इससे पहले भी कई बार इन नालों में गाय, ऑटो और कार गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।

सड़क किनारे कई जगह नाले खुले है।

सड़क किनारे कई जगह नाले खुले है।

लोक निर्माण विभाग ने कहा- जल्द ढंकवाएंगे नाले हादसे के बाद जब लोक निर्माण विभाग से बात की गई तो इंजीनियर आरसी भिटौरिया ने कहा कि ठेकेदारों के माध्यम से टेंडर डाले गए हैं। जहां आवश्यकता होगी वहां नालों को ढकवाने का काम कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here