Home अजब गजब 40 की उम्र तक खाते रहे बीवी की कमाई, फिर ऐसा दांव...

40 की उम्र तक खाते रहे बीवी की कमाई, फिर ऐसा दांव मारा आज 720 करोड़ के मालिक, शार्क टैंक में बन गए जज

32
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story : अमन गुप्‍ता का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्‍या आपको पता है कि उन्‍हें यह सफलता रातोंरात नहीं मिली. अमन गुप्‍ता खुद बताते हैं कि 40 साल की उम्र तक उनका परिवार पत्‍नी की कमाई पर चलता रहा और …और पढ़ें

40 की उम्र तक खाते रहे बीवी की कमाई, फिर ऐसा दांव मारा आज 720 करोड़ के मालिक

अमन गुप्‍ता ने 36 साल की उम्र में बोट कंपनी की स्‍थापना की थी.

हाइलाइट्स

  • अमन गुप्ता ने 36 साल की उम्र में Boat कंपनी शुरू की.
  • अमन गुप्ता की संपत्ति 700 करोड़ रुपये से अधिक है.
  • अमन गुप्ता ने सफलता के लिए 16 घंटे प्रतिदिन काम किया.

नई दिल्‍ली. ‘सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन एक दिन जरूर मिलती है.’ यह कहावत तो आपने भी जरूर सुनी होगी, लेकिन इसे सच होते देखा है या नहीं. अगर नहीं, तो इस नाम पर गौर फरमाइये. अमन गुप्ता का नाम तो आपने सुना ही होगा. वही जो आजकल फेमस टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ में नजर आते हैं. आज अमन गुप्‍ता का नाम एक कामयाब बिजनेस मैन के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उन्‍हें भी सफलता अचानक नहीं मिली है. इसके लिए अमन गुप्‍ता ने बहुत मेहनत की है और यह कहानी उन्‍होंने खुद बताई है. अमन गुप्‍ता ने कहा कि अपनी जिंदगी के 40 साल की उम्र तक उनका परिवार पत्‍नी की कमाई पर चलता रहा है और उनके पास सैकड़ों करोड़ की संपत्ति है.

अमन गुप्‍ता ने एक बातचीत में खुलासा किया कि उनकी सफलता में कुछ दिव्‍य हस्‍तक्षेप यानी आध्‍यात्‍म का सहारा भी शामिल है. उनका मानना है कि उन्‍होंने इस डर से कभी किसी के साथ गलत नहीं किया कि भगवान भी उनके साथ ऐसा ही करेगा और इसकी सजा देगा. उन्‍होंने कहा कि एक सफल बिजनेसमैप और निवेशक बनने से पहले तक उनका परिवार पत्‍नी प्रिया डागर की कमाई से चलता था. अमन आज वियरेबल प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी बोट के कोफाउंडर और सफल निवेशक भी हैं.

16 घंटे करते थे काम
अमन गुप्‍ता ने बताया कि उन्‍होंने सफलता पाने के लिए दिन के 16-16 घंटे काम किया है. अमन ने कहा, मैं समझदार नहीं हूं, मैंने बहुत मेहनत की है. मैं हर दिन बसों से यात्रा करता था और मैं पहले स्टॉप पर बस में चढ़ता था, क्योंकि वह खाली होती थी. मैं खास तौर पर पहले स्टॉप तक जाता था, ताकि मुझे सीट मिल सके और मैं दो घंटे सो सकूं या पढ़ाई कर सकूं. मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने 16 घंटे प्रतिदिन काम किया है. मैंने नौकरियां बदली हैं. मेरे सभी दोस्त बहुत अच्छा कर रहे थे. 40 साल की उम्र तक मेरी जीविका मेरी पत्नी पर निर्भर थी.’

पिता ने किया बिजनेस का सम्‍मान
अमन ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है, यहां तक कि अपनी बेटी के साथ समय न बिता पाने का भी जब वह बड़ी हो रही थी. लेकिन, अगर मैंने वे बलिदान नहीं किए होते, तो मैं यहां नहीं होता. एक बार उनके पिता ने दिवाली पर उनके उत्पाद खरीदे, ताकि अपने सहकर्मियों को दिखा सकें कि अमन कितना अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने तब मेरा साथ दिया जब बिजनेस में पैसे नहीं थे. लेकिन सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने दिवाली के तोहफे के रूप में Boat के उत्पाद खरीदे, सिर्फ मुझे सपोर्ट करने और कंपनी का प्रचार करने के लिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज अमन की संपत्ति 700 करोड़ रुपये से अधिक है.

36 साल की उम्र में शुरू की कंपनी
अमन गुप्‍ता ने बताया, ‘उन्‍होंने Boat की स्थापना 36 साल की उम्र में की थी. इससे पहले मैंने 23 साल की उम्र में अपने पिता के साथ काम शुरू किया और मैंने बहुत कुछ सीखा. मुझे लगता है कि मुझे एक किताब लिखनी चाहिए जिसका नाम हो ‘जो भारतीय बिजनेस स्कूलों में नहीं सिखाते.’ जो मार्केटिंग सीख के आते हों और जितना उसे इस्तेमाल करना पड़ता है, वह बहुत अलग है. जितना आप गिर के सीख सकते हो ना, उतना आप किसी और चीज से नहीं सीखते और मैंने अपनी असफलताओं से बहुत सीखा है.’

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

homebusiness

40 की उम्र तक खाते रहे बीवी की कमाई, फिर ऐसा दांव मारा आज 720 करोड़ के मालिक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here