Home देश/विदेश हम मोदी जी से कहना चाहते हैं… क्रोएशियाई छात्रों की हिन्‍दी सुन...

हम मोदी जी से कहना चाहते हैं… क्रोएशियाई छात्रों की हिन्‍दी सुन फटी रह जाएगी आंखें, PM का किया भव्‍य स्‍वागत – PM Narendra Modi Croatia Visit Local Student who speak hind and studying Indian Language welcome Prime Minister

34
0

[ad_1]

Last Updated:

PM Narendra Modi Croatia: पीएम नरेंद्र मोदी का क्रोएशिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ. हिंदी भाषा सीख रहे छात्रों ने उनसे मुलाकात की. छात्रों ने हिंदी में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और भारत घूमने की इच्छा जताई. पीएम कनाड…और पढ़ें

मोदी जी से कहना चाहते हैं…क्रोएशियाई छात्रों की हिन्‍दी सुन फटी रह जाएगी आंखें

पीएम मोदी कनाडा से क्रोएशिया पहुंचे. (News18)

हाइलाइट्स

  • पीएम नरेंद्र मोदी का क्रोएशिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ.
  • शानदार हिन्‍दी बोलने वाले क्रोएशियाई छात्रों ने पीएम का स्‍वागत किया
  • यह छात्र भविष्‍य में भारत घूमने के लिए भी आना चाहते हैं.

नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी कनाडा से सीधे क्रोएशिया पहुंच गए हैं. उनका क्रोएशिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ. इस दौरान पीएम का स्‍वागत कोएशिया के उन स्‍टूडेंट्स ने भी किया जो बेहद शानदार हिन्‍दी बोल लेते हैं. इन छात्रों ने भारतीय पीएम के पहुंचने से ठीक पहले न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात की. यह सभी छात्र क्रोएशिया के एक विश्‍व विद्यालय में हिन्‍दी भाषा सीख रहे हैं. सभी पीएम मोदी से मिलने और भविष्‍य में भारत आने के लिए बेहद उत्‍साहित दिखे.

कारला नाम की क्रोएशियाई छात्रा ने फर्राटेदार हिन्‍दी में कहा कि हमारा पूरा ग्रुप आया हुआ है पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए. उनसे पूछा गया कि आपने हिन्‍दी बोलना कब सीखा? तो जवाब मिला कि मैं बहुत सालों से ऐसा कर रही हूं. बहुत समय बीत गया अब तक. क्‍या आपको हिन्‍दी पसंद है? उन्‍होंने जवाब दिया कि बहुत ज्‍यादा. अंग्रेजी से भी ज्‍यादा. अंग्रेजी ज्‍यादा पसंद नहीं है. जब पूछा गया कि पीएम मोदी से मुलाकात पर आप क्‍या कहना चाहेंगे? कारला ने कहा कि पता नहीं. जब सामने होंगे तब पता चलेगा. अभी सच में मालूम नहीं. देखना पड़ेगा.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here