[ad_1]
Last Updated:
Jodhpur Asif Success Story: जोधपुर के आसिफ ने कोविड लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब से रोलर फ्रूट आइसक्रीम बनाने की तकनीक सीखी. उन्होंने गुजरात से सीखी इस तकनीक को अपने हुनर में बदला और अब सरदारपुरा सी रोड पर एक ठेले …और पढ़ें
इस आइसक्रीम के बच्चों से बुजुर्गों तक दीवाने
हाइलाइट्स
- आसिफ ने लॉकडाउन में यूट्यूब से आइसक्रीम बनाना सीखा.
- आसिफ का आइसक्रीम ठेला जोधपुर के सरदारपुरा सी रोड पर लगता है.
- ताज़े फलों से बनी नेचुरल आइसक्रीम बच्चों और बुजुर्गों में लोकप्रिय.
जोधपुर. कोविड महामारी का समय सभी के लिए मुश्किलों भरा था. जब पूरा देश लॉकडाउन में था और लोग अपने-अपने घरों में कैद थे, उस दौरान कई लोगों ने कुछ नया सीखने और करने की कोशिश की. जोधपुर के आसिफ भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने उस खाली समय का बेहतर उपयोग किया और यूट्यूब के ज़रिए एक खास तकनीक सीखी, जो आज उनके लिए कमाई का बड़ा ज़रिया बन चुकी है.
नेचुरल आइसक्रीम बनाने हैं आसिफ
आसिफ का आइसक्रीम ठेला जोधपुर के सरदारपुरा सी रोड पर लगता है. यहां दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. खास बात ये है कि उन्होंने इस तकनीक को बहुत ही सादगी और मेहनत से सीखा है और आज उसी हुनर के दम पर लाखों की कमाई कर रहे हैं.आसिफ की कहानी यह साबित करती है कि अगर इंसान ठान ले तो किसी भी मुश्किल घड़ी को अवसर में बदला जा सकता है. उनका जज़्बा और मेहनत न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए एक मिसाल भी है.
[ad_2]
Source link

