Home मध्यप्रदेश Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic On Raja Mystery Deepens With...

Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic On Raja Mystery Deepens With Two Unknown People On Bus – Amar Ujala Hindi News Live

32
0

[ad_1]

loader


Black Magic on Raja: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में परत-दर-परत चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम रघुवंशी पर राजा पर काला जादू करने का आरोप लगा है। सोनम के कहने पर राजा ने अपने घर के बाहर एक पोटली लटकाई थी। जिसे लेकर उसने कहा था कि इससे किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। वहीं, दूसरी ओर एक और खुलासा यह भी हुआ है कि गाजीपुर जाने के दौरान सोनम के साथ दो लड़कों को देखा गया था। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि वे दो लड़के आखिर कौन थे?

बता दें कि राजा हत्याकांड के आरोपियों में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज समेत पांच आरोपी शिलांग पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस की टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं। आज मंगलवार को पुलिस ने सोहरा में आरोपियों के साथ राजा हत्याकांड का सीन रि-क्रिएट किया। जिसमें आरोपियों ने राजा की हत्या की पूरी कहानी बताई। सभी आरोपी बुधवार तक पुलिस की रिमांड पर हैं। 




Trending Videos

Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic on Raja Mystery Deepens With Two Unknown People on Bus

नौ जून को इस हाल में मिली थी सोनम।
– फोटो : अमर उजाला


आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आई थी सोनम

दरअसल, राजा का शव मिलने के बाद से लापता सोनम रघुवंशी ने 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे से भाई को फोन किया था और तभी उसने पुलिस को सरेंडर किया था। आठ जून की रात को पुलिस ने इंदौर से दो राज कुशवाह (20), विशाल चौहान, सागर से आकाश राजपूत, ललितपुर से आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। यानी कि सोनम रघुवंशी के सामने आने से पहले ही पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ चुकी थी।


Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic on Raja Mystery Deepens With Two Unknown People on Bus

राजा के पिता अशोक रघुवंशी को सहारा देता आरोपी राज।
– फोटो : अमर उजाला


घर के बाहर लटकाई पोटली, पिता बोले- काला जादू किया

राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि सोनम ‘तंत्र मंत्र’ (काला जादू) में विश्वास करती है। सोनम के कहने पर राजा ने घर के मुख्य गेट पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी। इसे लेकर सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। मुझे लगता है कि सोनम ने मेरे बेटे पर काले जादू का प्रयोग किया था। राजा की हत्या के बाद हमने उस पोटली को हटा दिया है। दुखी पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए।


Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic on Raja Mystery Deepens With Two Unknown People on Bus

गाजीपुर की उजाला ने बताई कई बातें।
– फोटो : अमर उजाला


अब पढ़िए, बस में साथ बैठी युवती ने किया नया खुलासा

बताया जा रहा है जब सोनम बस से गाजीपुर पहुंच रही थी, तब उसकी बगल वाली सीट पर उजाला यादव नाम की युवती बैठी थी। तब वह मोबाइल पर राजा हत्याकांड संबंधी रील देख रही थी तो सोनम उस पर भड़क गई थी और उसे ये सब बंद करने के लिए कहा था। हालांकि तब तक सोनम को उजाला पहचान नहीं पाई थी। अगले दिन जब मीडिया में सोनम की तस्वीरें सामने आईं तो उजाला ने पहचान लिया और राजा के भाई सचिन का नंबर तलाश कर उसे फोन कर ये सारी बातें बताई थीं। 


Sonam Raghuvanshi Case: Wife Used Black Magic on Raja Mystery Deepens With Two Unknown People on Bus

आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह।
– फोटो : अमर उजाला


गोरखपुर का पता पूछ रही थी सोनम

उजाला यादव ने बताया मेघालय पुलिस उससे जानकारी ले रही है। उसने बताया कि वह 8 जून की वाराणसी रोडवेज प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर तक यात्रा कर रही थी। उसी दौरान सोनम भी उसी के साथ सफर कर रही थी। वह उससे गोरखपुर जाने के बारे में पूछ रही थी। सोनम ने बताया कि 8 जून की रात्रि 10 बजे से 11 बजे सोनम रोडवेज बस से उसके साथ गाजीपुर के सैदपुर के थोड़ा आगे तक साथ आई। फिर उजाला अपने गांव से पहले मेन रोड पर उतर गई थी।


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here