Home मध्यप्रदेश Murder due to drinking alcohol in the village | भोपाल के भैसखेड़ा...

Murder due to drinking alcohol in the village | भोपाल के भैसखेड़ा में युवक की पत्थर मारकर हत्या: 36 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा; शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, आरोपी अरेस्ट – Bhopal News

33
0

[ad_1]

भोपाल के गुनगा क्षेत्र के ग्राम भैसखेड़ा में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पत्थर से वार कर हत्या करना स्वीकार किया है।

.

एसपी भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी बैरसिया सर्वप्रिय सिन्हा के मार्गदर्शन में गुनगा पुलिस ने यह कार्रवाई की। टीम ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी को पकड़कर घटना में प्रयुक्त पत्थर और खून से सने कपड़े जब्त किए हैं।

पेड़ के नीचे पड़ा मिला था शव

15 जून की सुबह ग्राम भैसखेड़ा स्थित छप्पन महाराज मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे एक युवक का खून से सना शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के सिर और चेहरे पर गहरे घाव मिले। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह ठाकुर (30) पिता ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी ग्राम भैसखेड़ा के रूप में हुई। मामला हत्या का प्रतीत होने पर गुनगा थाना में केस दर्ज किया गया।

शराब पीते समय हुआ था झगड़ा

जांच के दौरान मृतक के भाई माखन सिंह से पूछताछ की गई। उसने बताया कि गांव के ही कालूराम उर्फ कल्लू ठाकुर (60) पिता स्व. रामचरण ठाकुर ने ही उसे सबसे पहले शव के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार आरोपी के साथ देखा गया था। शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में कालूराम ने स्वीकार किया कि उसने अर्जुन के साथ शराब पी थी। इस दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने पत्थर से सिर और चेहरे पर हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खून से सने कपड़े बदलकर गांव में सामान्य रूप से घूमता रहा ताकि किसी को शक न हो।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया

पुलिस जांच में सामने आया कि कालूराम उर्फ कल्लू पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इनमें 2013 में आर्म्स एक्ट, 2007 में मारपीट और 2024 में गंभीर धाराओं में केस शामिल हैं। अब उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here