Home मध्यप्रदेश Major surgery in the police department in Narmadapuram | नर्मदापुरम में 372...

Major surgery in the police department in Narmadapuram | नर्मदापुरम में 372 पुलिसकर्मियों के तबादले: एसपी ने थानों में 4 साल से जमे 90 हेड कॉन्स्टेबल,243 आरक्षकों का ट्रांसफर किया – narmadapuram (hoshangabad) News

12
0

[ad_1]

नर्मदापुरम जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने आदेश जारी कर एक कार्यवाहक उप निरीक्षक, 38 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई), 90 प्रधान आरक्षक और 243 आरक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।

.

कार्यवाहक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजपूत का तबादला देहात थाने से माखननगर थाने किया गया है। यह तबादला आदेश पुलिस मुख्यालय के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें एक ही थाने में चार साल से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के निर्देश दिए गए थे।

सोमवार देर रात 11 बजे जारी की गई तबादला सूची सोशल मीडिया पर सामने आई। जिले में इस बड़े पैमाने पर स्थानांतरण का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

तबादला आदेश सूची

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here