Home मध्यप्रदेश Locks opened late in Barwani schools | बड़वानी के स्कूलों में देरी...

Locks opened late in Barwani schools | बड़वानी के स्कूलों में देरी से खुले ताले: विद्यार्थियों की उपस्थिति रही कम; शिक्षक भी समय पर नहीं पहुंचे – Barwani News

33
0

[ad_1]

बड़वानी में 1 जून से शिक्षक स्कूलों में आने लगे और 16 जून से नए सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कई स्कूलों में समय से देर से खुलने और विद्यार्थियों की कम उपस्थिति की स्थिति देखी गई।

.

नियमानुसार स्कूलों को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक खुला रहना चाहिए। लेकिन कई स्कूल 11 बजे तक भी नहीं खुले। कुछ स्थानों पर शिक्षक अनुपस्थित रहे।

समय पर नहीं खुले स्कूलों के ताले।

समय पर नहीं खुले स्कूलों के ताले।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 7 में मात्र कुछ बच्चे ही पहुंचे और एक ही कक्ष का उपयोग किया गया। ग्राम बमनाली की माध्यमिक शाला में 11:17 बजे तक ताले लगे रहे। अतिथि शिक्षक भायजन डावर 11:30 बजे पहुंचे और देरी का कारण एक आपात स्थिति बताया। उन्होंने बताया कि गांवों में बुवाई का काम चल रहा है, जिसके कारण बच्चों की उपस्थिति कम है।

इस स्कूल में 84 विद्यार्थी पंजीकृत हैं और तीन अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। गणित के शिक्षक बमनाली से और अंग्रेजी की शिक्षिका बड़वानी से आती हैं। उक्त दोनों शिक्षक की अनुपस्थित को लेकर संबंधित शिक्षक जवाब नहीं दे पाया।

छात्रों की संख्या कम होने से एक कक्ष में लगा स्कूल।

छात्रों की संख्या कम होने से एक कक्ष में लगा स्कूल।

11.30 तक नहीं खुला ताला

गांव के चरण सिंह ने बताया कि यहां कक्षा 6 से 8 तक बच्चे पढ़ते है। दो बमनाली और एक शिक्षक बड़वानी से आते है। नियमित शिक्षक नहीं है। प्रतिदिन स्कूल खुल रही थी। आज स्कूल नहीं खुली। ग्रामीण सीना ने बताया कि 11 बजे स्कूल खुलना थी, 11.30 बजे तक ताले नहीं खुले। शिक्षकों को जिम्मेदारी से समय पर आकर स्कूल खोलना चाहिए।

मामले में जानकारी ली जा रही है प्रभारी बीआरसी पाटी दिनेश चौहान ने बताया कि आज से स्कूलों शुरू हो गई है। बच्चों को आज से आना है। 10.30 से 4.30 बजे तक स्कूल खुलना है। बमनाली की माध्यमिक शाला स्कूल विहिन है। तीनों अतिथि पदस्थ हैं। समय पर ताले नहीं खुलने को लेकर कहा कि इसका पता लगाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here