[ad_1]

गुना जिले के आरोन इलाके में एक युवक ने गांव के सरपंच पर अवैध हथियार से फायरिंग और धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोन पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
.
देवरी गांव निवासी रंजीत रघुवंशी (25) ने बताया कि 16 जून की रात को वह अपनी कमांडर गाड़ी से अपने चचेरे भाई अजय रघुवंशी के साथ रात करीब 8.30 बजे आरोन से अपने गांव देवरी जा रहा था। वो दोनों गंगाराम रघुवंशी के खेत के पास पहुंचे ही थे कि गांव के सरपंच राजू रघुवंशी अपनी सफेद कलर की थार गाड़ी नंबर एमपी 08 सीबी 0317 लेकर सामने से आया और अचानक सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर रास्ता रोक लिया।
आरोप- गाली गलौच और हवाई फायर किया रंजीत ने जब राजू से गाड़ी हटाने को कहा, तो राजू ने अपनी गाडी से उतरकर रंजीत को गालियां देना शुरू कर दिया। रंजीत द्वारा गालियां देने से मना करने पर राजू ने अपनी गाड़ी से अवैध पिस्टल निकाली और हवा में एक फायर कर दिया। इससे डरकर रंजीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद राजू ने रंजीत को धमकी देते हुए कहा, आइंदा रास्ते में आया तो जान से मार दूंगा। फिर वह अपनी पिस्टल और गाड़ी लेकर आरोन की ओर चला गया।
FIR दर्ज, जांच जारी रंजीत ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link

