Home देश/विदेश G7 Summit 2025: मेलोनी झुकी, मैंक्रों के कान में कुछ फुसफुसाई, क्‍या...

G7 Summit 2025: मेलोनी झुकी, मैंक्रों के कान में कुछ फुसफुसाई, क्‍या ये डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में था? – Georgia Meloni Emmanuel Macron Chat in G7 meeting while Donald Trump speech goes viral on social media

9
0

[ad_1]

Last Updated:

Georgia Meloni Emmanuel Macron Chat: जी7 बैठक में ट्रंप के भाषण के दौरान इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों फुसफुसाते नजर आए. ट्रंप की नीतियों पर यूरोप के नेताओं में काफी असहजता है. मान…और पढ़ें

मेलोनी झुकी, मैंक्रों के कान में कुछ फुसफुसाई, क्‍या ये ट्रंप के बारे में था?

ट्रंप के भाषण के दौरान मेलोनी-मैक्रों फुसफुसाते नजर आए. (News18)

हाइलाइट्स

  • मेलोनी और मैक्रों का ट्रंप के भाषण पर फुसफुसाना वायरल.
  • जी7 बैठक में ट्रंप की नीतियों का क्‍या दोनों मजाक बना रहे थे.
  • डोनाल्‍ड ट्रंप की नीतियों से यूरोप के देश ज्‍यादा पसंद नहीं करते हैं.

नई दिल्‍ली. कनाडा के कनानकसिस में जारी जी7 बैठक के दौरान विश्‍व के टॉप लीडर्स साथ में एक मंच पर नजर आए. इस बैठक में इजरायल ईरान जंग और रूस यूक्रेन वॉर पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप स्‍पीच दे रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ट्रंप के भाषण के दौरान सिर से सिर मिलाकर एक दूसरे के काम में कुछ फुसफुसाते दिखे. यह वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

क्‍या ट्रंप के बारे में मेलोनी कर रही थी बात?

खासबात यह है कि बातचीत के दौरान मेलोनी ने मैक्रों के साथ अंत में आंखें मटकाईं, जिसने कई सवाल खड़े किए. क्या यह ट्रंप की मध्य पूर्व में तनाव कम करने से इनकार करने की नीति पर उनकी प्रतिक्रिया थी? या यह वैश्विक मंच पर नेताओं के बीच तनाव का संकेत था? मौजूदा वक्‍त में मिडिल-ईस्‍ट में फैला तनाव वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा बना हुआ है. ना इजरायल रुकने का नाम ले रहा है और ना ही ईरान. डोनाल्‍ड ट्रंप भी आग में घी डालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here