Home मध्यप्रदेश Demand for building a new route between Amla-Sarani intensifies | आमला-सारणी के...

Demand for building a new route between Amla-Sarani intensifies | आमला-सारणी के बीच नया मार्ग बनाने की मांग तेज: व्यापारी संघ ने जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन, 15KM दूरी घटने का दावा – Betul News

14
0

[ad_1]

बैतूल में आमला से सारणी के बीच सीधा और सुरक्षित मार्ग की मांग को लेकर व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले ग्रामीणों की टीम ने खुद मौके का निरीक्षण कर प्रशासन का ध्यान इस दिशा में खींचा था।

.

व्यापारी संघ ने बताया कि फिलहाल आमला से सारणी तक का सफर बोरी गांव होते हुए करीब 34-35 किलोमीटर लंबा है, जो संकरी और खतरनाक घाटी से होकर गुजरता है। इस रास्ते पर नियमित बस सेवा नहीं है और आपात स्थिति में एम्बुलेंस जैसी सेवाएं भी समय पर नहीं पहुंच पातीं।

खटगढ़-बेलोद मार्ग से दूरी हो सकती है कम व्यापारी संघ के मुताबिक, ग्राम आवरिया, थानी, खटगढ़ होते हुए बेलोद तक नया मार्ग जोड़ा जाए तो आमला से सारणी की दूरी लगभग 15 किलोमीटर तक घटाई जा सकती है। ग्रामीणों की टीम ने कुछ दिन पहले इस संभावित मार्ग का पैदल निरीक्षण किया था।

नए मार्ग से आमला से सारणी की दूरी लगभग 15 किलोमीटर तक घटाई जा सकती है।

नए मार्ग से आमला से सारणी की दूरी लगभग 15 किलोमीटर तक घटाई जा सकती है।

यात्रा लागत और समय दोनों घटेंगे ज्ञापन में बताया गया कि मौजूदा मार्ग से यात्रा करने में प्रति व्यक्ति करीब 200 रुपए खर्च आता है। नया सीधा मार्ग बनने से खर्च और समय दोनों की बचत होगी।

व्यापारी संघ और ग्रामीणों की मांग संघ ने एसडीएम से प्रस्तावित मार्ग का सर्वे कराने और जल्द निर्माण की दिशा में कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बृजेश राठौर, कोषाध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर, सह सचिव सुनील राठौर, उपाध्यक्ष राजेश मानकर, सचिन, संदीप सातपुते सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

स्थलीय निरीक्षण में ये लोग रहे शामिल मोहम्मद आसीफ लंघा, सलमान खान, विजय पारदी, शशिकांत, दुर्गेश डांगरे, कमाल डेग्रे, विनोद, मनोहर चौहान, राहुल सोलंकी, आकाश गोहें और पंकज बिंजवे ने मिलकर पैदल चलकर पूरे रास्ते का सर्वे किया और उसकी उपयोगिता पर जोर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here