[ad_1]

युवा खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत जिला आयुष विभाग ने सोमवार को तात्या टोपे क्रिकेट ग्राउंड में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
.
जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के अनुसार, योग प्रशिक्षक शत्रुध्न दीक्षित ने खिलाड़ियों को अलग-अलग योगासन सिखाए। इनमें कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, मयूरासन और ध्यान शामिल थे। प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों को नियमित योगाभ्यास के शारीरिक और मानसिक लाभों से भी अवगत कराया।
योग जागरूकता ट्रेनिंग शिविर 21 जून को मानस भवन, शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले जिले में योग जागरूकता के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में डॉ. अमित केवट, डॉ. पुष्पेंद्र, क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ‘मामा’, कमल सिंह बॉथम ‘शेरा’, जीतू ठाकुर और मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। युवा खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
[ad_2]
Source link

