Home मध्यप्रदेश Caretaker couple stole from the owner’s house | केयरटेकर दंपति ने मालिक...

Caretaker couple stole from the owner’s house | केयरटेकर दंपति ने मालिक के घर से की चोरी: एसी, टीवी समेत 90 हजार का सामान चुराया; खरीदने वाला व्यापारी भी गिरफ्तार – Satna News

35
0

[ad_1]

सतना के सेमरहन खुर्द गांव में एक मकान मालिक के घर से केयरटेकर दंपती ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर ही केयरटेकर दंपति और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।

.

टीआई शैलेन्द्र पटेल के अनुसार, संदीप त्रिपाठी ने अपने घर की देखभाल के लिए दिल्ली के शहादरा-निजामुद्दीन निवासी मनोज सिंह और उसकी पत्नी वर्षा साकेत को 7 महीने पहले नियुक्त किया था। मकान मालिक की गैरमौजूदगी में 14-15 जून की रात को दंपती ने एसी, एलईडी टीवी, समर्सिबल मोटर पंप, 2 गैस सिलेंडर और कटीली तार के बंडल चुरा लिए। चोरी के बाद दोनों फरार हो गए।

90 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद अगले दिन पड़ोसियों से सूचना मिलने पर संदीप त्रिपाठी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी का सामान बिरसिंहपुर निवासी मोहम्मद गुलाब को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने व्यापारी को भी गिरफ्तार कर 90 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here