[ad_1]
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में कथा कर रहे हैं। बहुत ठंडी थी, तो चेलों से कहा कोई जैकेट खरीदो। एक बच्ची दीक्षा ले चुकी थी, उसने जैकेट खरीदी। किसी बड़ी कंपनी की थी, 60 से 65 हजार की रही होगी। जब हमने समुद्र में आंखों में जलन महसूस की तो चश्मा पहन लिया। वो भी गुच्ची का था
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि बड़े-बड़े बलात्कारी, बड़े-बड़े नचनैया, जो समाज को दारू पीने का उपदेश देते है, जो सिगरेट पीकर बच्चों को बर्बाद करते है। अश्लील फिल्में बनाकर तुम्हारे टिकट के पैसों से ऐश-ओ-आराम करते हैं, उन पर कमेंट करने में तो तुम्हारी नानी मर जाती है। लेकिन, हिंदुओं को ट्रोल करने में तुम्हें मजा आता है।
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को सिडनी में अपनी कथा के दौरान भारत में हो रही शादियों के बाद मर्डर की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।
[ad_2]
Source link







