Home देश/विदेश भारत-अमेरिका की चल रही थी बात, बीच में कूद पड़ा पाकिस्‍तान, किसके...

भारत-अमेरिका की चल रही थी बात, बीच में कूद पड़ा पाकिस्‍तान, किसके साथ पहले जुगलबंदी करेंगे ट्रंप

38
0

[ad_1]

Last Updated:

America-Pakistan Trade Talk : अमेरिका ने टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखी है. भारत ने अभी व्‍यापार पर बातचीत शुरू ही की थी कि पाकिस्‍तान भी बीच में कूद पड़ा. पाकिस्‍तान और अमेरिका के बीच ट्रेड पर …और पढ़ें

भारत-अमेरिका की चल रही थी बात, बीच में कूद पड़ा पाकिस्‍तान, अब क्‍या होगा

पाकिस्‍तान और अमेरिका में ट्रेड पर बातचीत शुरू हो गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में पाकिस्तान भी शामिल.
  • अमेरिका और पाकिस्तान ने व्यापार वार्ता पर सहमति जताई.
  • अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार घाटा 3 अरब डॉलर का है.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे गद्दी संभाली है, व्‍यापार के मोर्चे पर माथापच्‍ची काफी बढ़ गई है. भारत ने खुद पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ से निपटने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत शुरू की, जो अभी सहमति के स्‍तर पर है. इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्‍तान ने भी अमेरिका के साथ टैरिफ और व्‍यापार को लेकर बातचीत शुरू कर दिया है. अब देखना यह है कि किसके साथ अमेरिका पहले जुगलबंदी करता है.

दरअसल, पाकिस्तान और अमेरिका ने जवाबी शुल्क पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है, जिसका मकसद जल्द से जल्द व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है. रेडियो पाकिस्तान ने मंगलवार को बताया कि वित्तमंत्री मुहम्मद औरंगजेब और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई बैठक में इस आशय का समझौता हुआ.

आगे होगी तकनीकी बातचीत
पाकिस्‍तान और अमेकिा दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि आने वाले दिनों में पारस्परिक रूप से सहमत मसौदे के बाद तकनीकी स्तर पर आगे चर्चा होगी. अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच व्‍यापार आंकड़े देखें तो अमेरिका 3 अरब डॉलर के घाटे में है. यही कारण है कि अमेरिका अपने देश में आने वाले पाकिस्‍तानी उत्‍पादों पर 29 फीसदी का आयात शुल्‍क लगा रहा है.

ऐसा क्‍यों कर रहे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में दुनिया भर के देशों के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके अलावा मंगलवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

दोनों में कितना व्‍यापार
साल 2024 में दोनों देशों के बीच कुल माल व्यापार अनुमानित 7.3 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) था. इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान को 2.1 अरब डॉलर के माल निर्यात किए, जो 2023 की तुलना में 4.4% अधिक रहे. पाकिस्तान का निर्यात 5.1 अरब डॉलर रहा, जो 2023 से 4.9% की वृद्धि दर्शाता है. इस तरह साल 2024 में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ माल व्यापार घाटा 3 अरब डॉलर था, जो 2023 की तुलना में 5.2% अधिक था.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

homebusiness

भारत-अमेरिका की चल रही थी बात, बीच में कूद पड़ा पाकिस्‍तान, अब क्‍या होगा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here