Home देश/विदेश कनाडाई पीएम हुए सावधान! फिर मेलोनी ने जोड़े हाथ, जी7 बैठक में...

कनाडाई पीएम हुए सावधान! फिर मेलोनी ने जोड़े हाथ, जी7 बैठक में दिखा भारतीय अंदाज – G7 Summit 2025 Canada PM Carney and Italy PM Meloni Special Meeting with each other

31
0

[ad_1]

Last Updated:

G7 Summit 2025: जी7 बैठक में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने व्यापार, सुरक्षा और मध्य पूर्व पर चर्चा की. दोनों ने ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और माइग्रेशन पर सहयोग बढ़ाने पर जोर…और पढ़ें

कनाडाई PM हुए सावधान! फिर मेलोनी ने जोड़े हाथ, जी7 बैठक में दिखा भारतीय अंदाज

कनाडा में जी7 बैठक जारी है. (News18)

हाइलाइट्स

  • कनाडा और इटली के पीएम ने जी7 बैठक में व्यापार और सुरक्षा पर चर्चा की.
  • नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और माइग्रेशन पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.
  • मेलोनी और कार्नी ने यूक्रेन समर्थन और रूस पर कड़े प्रतिबंधों पर सहमति जताई.

नई दिल्‍ली. जी7 बैठक के दौरान कनाडा के पीएम मार्क कार्नी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उनकी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी संग द्विपक्षीय बैठक इस वक्‍त चर्चा का विषय बनी हुई है. कार्नी ने इटली की पीएम का स्‍वागत बेहद अनोखे अंदाज में किया, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. दरअसल, मार्क कार्नी मेलोनी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मेलोनी वहां पहुंची, कार्नी थोड़ा सा उछले और फिर सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए. इसके तुरंत बाद उन्‍होंने मेलोनी को गले लगाया और वेलकम करते हुए Kis किया. मेलोनी ने भी भारतीय अंदाज में हाथ जोड़ते हुए कार्नी का अभिवादन स्‍वीकार किया और फिर दोनों नेता अपनी-अपनी चेयर पर बैठ गए.

दोनों के बीच सीट पर बैठने को लेकर भी बातचीत हुई. दरअसल, बाईं तरफ मेलोनी खड़ी थी और दाईं तरफ मार्क कार्नी थे. बाईं तरफ बैठने के लिए जो सीट थी उसपर कनाडा का झंडा लगा हुआ था. ऐसे में जब कार्नी ने उन्‍हें इस तरफ बैठने के लिए कहा तो मेलोनी ने उन्‍हें कहा कि शायद यह उनकी सीट है. उन्‍हें बताया गया कि प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों नेताओं को एक दूसरे के झंडे वाली सीट की तरफ बैठना है. इसपर मेलोनी ने जवाब दिया कि हां मुझे याद आया. आखिरी बार भी इसी तरह से हुआ था.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here