Home मध्यप्रदेश Woman committed suicide by making a video | उज्जैन में महिला ने...

Woman committed suicide by making a video | उज्जैन में महिला ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड: पति, सास, ननद पर टार्चर के लगाए आरोप; सुसाइड नोट भी छोड़ा, लिखा-मुझ पर हाथ उठाते है – Ujjain News

11
0

[ad_1]

महिला ने अपनी बात रखी और जहर खाने का वीडियो बनाया।

.

उज्जैन में रविवार शाम करीब 4 बजे एक शादीशुदा महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में पति, सास और ननदों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर कॉलोनी की रहने वाली नूपुर जाट ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नूपुर जाट ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें मौत के लिए ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। परिवार वालों ने वीडियो और सुसाइड नोट की जानकारी दी है। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खुदकुशी से पहले नूपुर ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।

खुदकुशी से पहले नूपुर ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।

भाई बोला-ससुरालवाले लगातार टॉर्चर कर रहे थे नूपुर के भाई विनोद जाट ने कहा कि मेरी बहन को ससुरालवाले लगातार टॉर्चर कर रहे थे। पति सतीश जाट बीते दो-तीन दिन से घर से गायब था। पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद भी चल रहा है।

विनोद के मुताबिक, नूपुर की शादी साल 2021 में उज्जैन के सतीश जाट से हुई थी। शुरूआती कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद नूपुर को ससुराल वालों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थी। सास हेमलता और एक ननद उज्जैन में ही दूसरे मकान में रहते हैं, जबकि दूसरी ननद धार के पास शादी के बाद ससुराल में है।

सुसाइड नोट में लिखा – अब नहीं झेल सकती, मैं आत्महत्या कर रही हूं…

नूपुर ने सुसाइड नोट में लिखा:

मैं नूपुर जाट, जहर खाकर जान दे रही हूं। मेरे पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननदें पूजा व भावना जाट मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। पूजा पिछले चार साल से मानसिक रूप से परेशान कर रही है। छह महीने से मेरे पति ने भी टॉर्चर शुरू कर दिया है।

वे मुझे मरने की धमकी देते हैं, न तो पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं। अगर मैं कुछ बोलती हूं तो मुझ पर हाथ उठाते हैं। अब मेरे पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आए हैं। मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़ने की धमकी देते हैं।

मैं पिछले चार साल से सब कुछ सह रही हूं। अब और नहीं सह सकती। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here