Home मध्यप्रदेश The second board exam will begin from tomorrow in Shivpuri | शिवपुरी...

The second board exam will begin from tomorrow in Shivpuri | शिवपुरी में कल से शुरू होगी बोर्ड की द्वितीय परीक्षा: 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल; 37 केंद्रों पर होगा एग्जाम – Shivpuri News

44
0

[ad_1]

परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है।

शिवपुरी में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मार्च में आयोजित मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हो रही द्वितीय परीक्षा में नियमित और स्वाध्यायी दोनों श्रेणी के कुल 15 हजार 129 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इ

.

जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा से पहले कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में थाने से प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट परीक्षा केंद्र पर लाए जाएंगे। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 10 निरीक्षण दल बनाए गए हैं, जिनमें 8 विकासखंड स्तरीय और 2 जिला स्तरीय हैं।

परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 से 26 जून तक और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई तक चलेंगी। दोनों का पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

500 से ज्यादा शिक्षक देंगे ड्यूटी परीक्षा के व्यवस्थित संचालन के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ये दो पालियों में- सुबह 6 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। प्राचार्य सुनील चौसरिया कंट्रोल रूम प्रभारी होंगे। परीक्षा केंद्रों पर 500 से ज्यादा शिक्षक पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी करेंगे। शिवपुरी विकासखंड के 6 केंद्रों सहित अन्य केंद्रों पर तैनात शिक्षकों को 16 जून को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा की तैयारियां पूरी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 स्थित वितरण केंद्र से परीक्षा सामग्री, प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here