Home मध्यप्रदेश The condition of drains in Gayatri Colony of Khilchipur is bad |...

The condition of drains in Gayatri Colony of Khilchipur is bad | खिलचीपुर की गायत्री कॉलोनी में नालियों की स्थिति खराब: कचड़ा भरा होने से पानी का बहाव रुका; बारिश में जलभराव की आशंका – rajgarh (MP) News

14
0

[ad_1]

नालियों में गिट्टी, सीमेंट-कंक्रीट और कचरे का जमाव होने से पानी का बहाव रुक गया है।

खिलचीपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 की गायत्री कॉलोनी में सिटी पोर्शन रोड के तहत बनाई गई नालियों में भारी मात्रा में मलबा और कचरा जमा है। पार्षद प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने बताया कि नालियों की ऊंचाई ज्यादा होने से कॉलोनी की पुरानी नालियों का पानी न

.

नालियों पर बिना योजना के ढक्कन लगाए गए हैं। हर 20 फीट पर ढक्कन की व्यवस्था नहीं होने से सफाईकर्मियों को काम करने में परेशानी हो रही है। नालियों में गिट्टी, सीमेंट-कंक्रीट और कचरे का जमाव होने से पानी का बहाव रुक गया है।

गायत्री कॉलोनी की नालियों में भारी मात्रा में मलबा और कचरा जमा है।

गायत्री कॉलोनी की नालियों में भारी मात्रा में मलबा और कचरा जमा है।

बीमारियां फैलने और संपत्ति को नुकसान की आशंका पार्षद प्रतिनिधि ने इस समस्या को लेकर एसडीएम, एसडीओ और पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत की है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बारिश में पूरी कॉलोनी पानी में डूब सकती है। इससे घरों में पानी घुसने का खतरा है। साथ ही बीमारियां फैलने और संपत्ति को नुकसान की आशंका भी है।

अधिकारियों से मौके पर आकर निरीक्षण करने की मांग नागरिकों ने नालियों की तुरंत सफाई, ढक्कनों में उचित जगह छोड़ने और अधिकारियों से मौके पर आकर निरीक्षण करने की मांग की है। नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी ने बताया कि सिटी पोर्शन रोड व नाली निर्माण में ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है जहां नाली निर्माण नहीं हुआ या निकासी अवरुद्ध हो गई है। इन स्थानों में सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग को सूचित किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here