Home मध्यप्रदेश Snake bites two cousins in Chanderi | चंदेरी में सांप ने दो...

Snake bites two cousins in Chanderi | चंदेरी में सांप ने दो चचेरे भाइयों को काटा: 11 साल के एक बच्चे की मौत; परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए – Ashoknagar News

33
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के चंदेरी में फतेहाबाद वार्ड 21 में सोमवार दोपहर सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। 11 वर्षीय शैलेन्द्र कुशवाहा और उसके चचेरे भाई हरिओम कुशवाहा को सांप ने उस वक्त डसा, जब दोनों घर की घटीया (प्लेटफॉर्म) पर बैठे थे।

.

परिजन दोनों बच्चों को तत्काल निजी वाहन से चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान शैलेन्द्र की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम चंदेरी में ही किया गया। हरिओम को पहले जिला अस्पताल, फिर रात में भोपाल रेफर किया गया है।

इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। जिस डॉक्टर के पास गए, वह कहते रहे- “ड्यूटी मेरी नहीं है”। ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर काफी तलाश के बाद भी समय पर नहीं मिली। नर्सों ने केवल इंजेक्शन लगाया, डॉक्टरों ने उपचार शुरू नहीं किया। मजबूरी में परिजन झाड़-फूंक के लिए भी गए। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज होता तो शैलेन्द्र की जान बच सकती थी।

कलेक्टर को दी शिकायत, तहसीलदार पहुंचे मौके पर बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने कलेक्टर आदित्य सिंह को फोन पर शिकायत दी। कलेक्टर ने तहसीलदार दिलीप दरोगा को मौके पर भेजा। तहसीलदार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली।

जांच की मांग परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here