[ad_1]

नाराज होकर लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर हंगामा किया।
गैरतगंज के सिविल अस्पताल में मरीज को समय पर इलाज न मिलने को लेकर विवाद हुआ। बीएमओ अर्नेस्ट लाल से मंडल अध्यक्ष संजय जैन और नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश सिंघई पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
.
बीएमओ ने दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, दोनों जनप्रतिनिधियों ने भी डॉक्टर पर अभद्रता और काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने थाने में आवेदन दिया।
बीएमओ की कार ने चार लोगों को मारी टक्कर मामला यहीं नहीं रुका। रविवार देर शाम बीएमओ की कार ने थाने के सामने वरिष्ठ नागरिक शिखरचंद जैन समेत चार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना से नाराज होकर लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link



