Home मध्यप्रदेश A truck loaded with 14 cattle was seized in Mauganj | मऊगंज...

A truck loaded with 14 cattle was seized in Mauganj | मऊगंज में 14 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त: सीधी और सिंगरौली के दो तस्कर गिरफ्तार – Mauganj News

41
0

[ad_1]

मऊगंज जिले की हनुमना थाना पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 14 मवेशियों को मुक्त कराया।

.

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़कुड़ा बॉर्डर पर घेराबंदी की। पुलिस ने ट्रक (UP 64 BT 9334) को रो कर जांच की। इसमें 11 भैंस और 3 पड़वा को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। मौके से सीधी जिले के पैगाम अली (26) और सिंगरौली जिले के हैदर अली (28) को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here