Home मध्यप्रदेश 21 Patwaris and 2 Revenue Inspectors transferred in Sheopur | श्योपुर में...

21 Patwaris and 2 Revenue Inspectors transferred in Sheopur | श्योपुर में 21 पटवारी और 2 राजस्व निरीक्षक का तबादला: आरआई राजेंद्र प्रसाद कनेरिया को वीरपुर से कराहल; हरीसिंह शाक्य को कराहल से वीरपुर भेजा – Sheopur News

30
0

[ad_1]

श्योपुर जिले में सोमवार को राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। 21 पटवारियों और 2 राजस्व निरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है।

.

इनमें राजस्व निरीक्षकों राजेंद्र प्रसाद कनेरिया को वीरपुर हटाकर कराहल और हरीसिंह शाक्य को कराहल से वीरपुर भेजा गया है।

वहीं पटवारियों में विनोद दंडोतिया और गजानंद समाधिया को श्योपुर से विजयपुर भेजा गया है। वीरसिंह पिप्पल को वीरपुर और दीवानसिंह वाजौरिया को कराहल भेजा गया है।

अन्य तबादले में बुद्धी प्रकाश जाटव, सुमित देशलहरा और बनवारी शाक्य को कराहल से विजयपुर भेजा गया है।

रामलखन शाक्य को श्योपुर से कराहल और सियाराम जाटव को एसडीएम कार्यालय श्योपुर से हल्का 37 कलारना श्योपुर में तैनात किया गया है।

हुकुमचंद विसारिया, प्रभाकर शुक्ला और हेमंत मित्तल को बड़ौदा भेजा गया है। मनीषा जाटव और रचना सोलंकी को विजयपुर से श्योपुर स्थानांतरित किया गया है। श्रवण सिंह सिकरवार और शिवचरण खरे को श्योपुर से वीरपुर भेजा गया है। विनोद कुमार शर्मा का तबादला श्योपुर से विजयपुर किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here