Home मध्यप्रदेश Tin sheds flew away and trees fell in Ghansor | घंसौर में...

Tin sheds flew away and trees fell in Ghansor | घंसौर में टीन शेड उड़े और पेड़ गिरे: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, किसानों ने शुरू की बुवाई की तैयारी – Seoni News

37
0

[ad_1]

सिवनी जिले के घंसौर क्षेत्र में रविवार दोपहर 3:30 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास कई टीन शेड उखड़ गए।

.

छीतापार टोल टैक्स, पुरानी थाने और अस्पताल के आसपास कई पेड़ गिर गए। इससे पहले सुबह से लोग तेज गर्मी और उमस से परेशान थे। बारिश के बाद वातावरण में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों को राहत मिली।

किसानों ने बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कृषक अजय कुमार सेन, संत कुमार राय, बिशाल ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव और शाहिद खान ने बताया कि उन्होंने खेत तैयार कर लिए हैं। कुछ किसानों ने बुवाई भी कर ली है। एक-दो दिन और अच्छी वर्षा होने से बीज बोने का काम तेज हो जाएगा।

जिला अस्पताल के डॉक्टर सूर्या ने मौसम बदलाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। समय पर पौष्टिक भोजन करें और पर्याप्त पानी पीएं। पेटदर्द या उल्टी जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार और बारिश होने की संभावना है।

देखिए फोटो…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here