Home मध्यप्रदेश Student kidnapped from computer center in Mandla found in Nagpur | मंडला...

Student kidnapped from computer center in Mandla found in Nagpur | मंडला में कंप्यूटर सेंटर से अगवा छात्रा नागपुर में मिली: संचालक की सूचना पर पुलिस ने की FIR; पूर्व प्रेमी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार – Mandla News

35
0

[ad_1]

मंडला में एक कंप्यूटर सेंटर के सामने से अगवा की गई छात्रा को पुलिस ने नागपुर से बरामद कर लिया है। हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को शुक्रवार को दो बाइक सवार युवक जबरन ले गए थे।

.

घटना के समय छात्रा को युवकों ने फोन कर कुछ सामान देने के बहाने बुलाया। जब वह अपनी सहेली के साथ हॉस्टल से बाहर आई, वहां दो युवक बाइक पर आए और बातचीत के बाद छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। एक अन्य बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बनाया।

सहेली ने तुरंत सेंटर संचालक को सूचित किया। पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई और घटना का वीडियो भी सौंपा। वीडियो में दो व्यक्तियों के बीच एक लड़की बैठी दिखाई दे रही थी।

मंडला का कोतवाली थाना।

मंडला का कोतवाली थाना।

पहले से थी दोनों में पहचान

कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि आरोपी तारेंद्र चिचाम और छात्रा के बीच पूर्व से जान पहचान थी। कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद तारेंद्र ने अपने साथी परशुराम के साथ मिलकर यह वारदात की। रास्ते में परशुराम उतर गया और रामेश्वर मरावी ने गाड़ी चलाई। वे युवती को घंसौर के रास्ते नागपुर ले गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया। तारेंद्र, परशुराम और रामेश्वर को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here