[ad_1]
Last Updated:
PM Modi in Cyprus:
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
निकोसिया/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे. विशेष गर्मजोशी प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी का लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया. पीएम मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
पीएम मोदी ने भारत में आए डिजिटल क्रांति का उल्लेख करते हुए बताया कि आज दुनिया के कुल डिजिटल पेमेंट का 50% अकेले भारत में होता है, जो देश की तकनीकी क्षमता और आम जनता तक उसकी पहुंच को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “भारत के पास आज स्पष्ट और स्थिर नीतियां हैं, जो निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. हम हर साल 100 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर रहे हैं. इनोवेशन के क्षेत्र में भी भारत का स्थान मज़बूत हुआ है.”
इस मौके पर उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति का विशेष रूप से आभार प्रकट किया और कहा, “मैं राष्ट्रपति का बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जो स्वयं मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

