Home मध्यप्रदेश Government schools will open in MP from June 16 | एमपी में...

Government schools will open in MP from June 16 | एमपी में 16 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल: प्राइवेट स्कूलों ने गर्मी के चलते बढ़ाया समर वेकेशन; कुछ संस्थानों में डेट 23 जून तक बढ़ी – Bhopal News

35
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश में सरकारी और कुछ निजी स्कूल 16 जून से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भीषण गर्मी के कारण कुछ निजी स्कूलों ने कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तारीख 23 जून तक बढ़ा दी है। इन स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षा

.

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नरेंद्र अहिरवार ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने स्कूल बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है, इसलिए सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों का खुलने की तारीख बदलने का फैसला उनका अपना है।

कांग्रेस ने की स्कूलों को बंद रखने की मांग कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनोद शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कलेक्टर से 1 जुलाई से नया सत्र शुरू करने का अनुरोध किया है, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके। हालांकि, कलेक्टर की ओर से अभी तक इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही निर्धारित तारीख में कोई बदलाव किया गया है।

इन जिलों में यह स्थिति

  • ग्वालियर: सरकारी स्कूल 16 जून से बच्चों के लिए खुलेंगे।
  • रीवा: जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से स्कूल खुलेंगे।
  • जबलपुर: सभी सरकारी स्कूल अपने समय से खुल रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि समय पर टीचर के साथ स्कूल पहुंचे। प्राइवेट स्कूल अपनी सुविधा अनुसार स्कूलों को खोल रहे हैं। जबलपुर में कुछ प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलेंगे तो कुछ 17 जून और कुछ 23 जून से।
  • उज्जैन: सभी निजी और सरकारी स्कूल सोमवार से खुलेंगे। कुछ सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी। जिन स्कूलों में परीक्षा होनी है वहां पर 12 बजे से स्कूल संचालित होंगे। जहां पर परीक्षा नहीं है वह पर नियमानुसार सुबह और दिन की शिफ्ट में स्कूल लगेंगे।
  • गुना: सभी स्कूल तय समय पर ही खुलेंगे। DEO सीएस सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे। सुबह 10:30 से 5:30 का समय रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी देखते हैं, अगर आगे गर्मी पड़ती है और आसपास के जिले अगर समय बदलते हैं, तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
  • रतलाम: स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो रहा है। इसको देखते हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुलेंगे। कुछ प्राइवेट स्कूल छोटी क्लास के बच्चों के लिए 18 जून से क्लासेस लगाएंगे।
  • सागर: जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि पूर्व की तरह स्कूल खुले रहेंगे। छुट्टी के कोई आदेश नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here