Home मध्यप्रदेश Air Force Officer Rishikant Vishwakarma Laid To Rest With Full Military Honours...

Air Force Officer Rishikant Vishwakarma Laid To Rest With Full Military Honours In Narsinghpur – Amar Ujala Hindi News Live – Mp:बहन की शादी में आए एयरफोर्स अफसर को तिरंगे में लपेटकर दी अंतिम विदाई, बेटी पूछती रही

38
0

[ad_1]

loader


Air Force Officer Funeral: देश की रक्षा में तैनात एयरफोर्स पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ऋषिकांत विश्वकर्मा सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। एयरफोर्स ऑफिसर ऋषिकांत मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव तिंदनी पहुंचा। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान हर किसी की आंखें  नम नजर आईं। ऋषिकांत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था। इस दौरान ‘जय हिंद’ और ऋषिकांत विश्वकर्मा अमर रहे के नारे लगातार गूंजते रहे।




Trending Videos

Air Force Officer Rishikant Vishwakarma Laid to Rest with Full Military Honours in Narsinghpur

एयरफोर्स अधिकारी ऋषिकांत विश्वकर्मा बहन की शादी में आए थे घर।
– फोटो : अमर उजाला


जानकारी के अनुसार, ऋषिकांत विश्वकर्मा कर्नाटक के बेलगाम में एयरफोर्स पुलिस में पदस्थ थे। वे 6 जून को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव तिंदनी आए थे। घर में खुशी के माहौल का माहौल था। दो दिन पहले ऋषिकांत बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान ठेमी थाना क्षेत्र के मलाह पिपरिया के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऋषिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए, पहले जिला अस्पताल और फिर जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 

ये भी पढ़ें: दीवान से अवैध संबंध, मां ने बेटे के सीने में मारी गोली, कई साल से मायके में रह रही; मिलने आया था बेटा


Air Force Officer Rishikant Vishwakarma Laid to Rest with Full Military Honours in Narsinghpur

एयरफोर्स अधिकारी ऋषिकांत विश्वकर्मा को दी अंतिम विदाई।
– फोटो : अमर उजाला



Air Force Officer Rishikant Vishwakarma Laid to Rest with Full Military Honours in Narsinghpur

एयरफोर्स अधिकारी ऋषिकांत विश्वकर्मा।
– फोटो : अमर उजाला



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here