Home मध्यप्रदेश A mechanic who went to take a bath with his friend in...

A mechanic who went to take a bath with his friend in Khargone drowned | खरगोन में दोस्त के साथ नहाने गया मिस्त्री डूबा: 24 घंटे बाद भी SDRF टीम तलाश में जुटी; ग्रामीणों ने की गोताखोर की मांग – Khargone News

36
0

[ad_1]

मृतक भोला बंजारा(30) की फाइल फोटो।

खरगोन के गोगावा थाना क्षेत्र में स्थित पिपलई तालाब में एक युवक के डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर 2 बजे हुई थी। 24 घंटों बाद भी युवक का शव नहीं मिला है। रविवार सुबह से टीम फिर से तलाश में जुटी है।

.

दसनावल निवासी मृतक भोला बंजारा(30) मिस्त्री का काम करता था। शनिवार को भोला अपने दोस्त के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वो तैरते हुए गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों के अनुसार, अचानक डूबने पर उसने मदद के लिए हाथ हिलाए।

टीम ने देर शाम तक तलाशी की सूचना मिलते ही गोगांवा पुलिस मौके पर पहुंची। खरगोन से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने देर शाम तक बोट से तलाशी अभियान चलाया। अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोकनी पड़ी।अभी तक भोला का कोई पता नहीं चल पाया है।

गोताखोरों की मदद से खोजबीन की मांग स्थानीय निवासी शिवम यादव ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक भोला शादीशुदा है और मकान मिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी और बच्चे वर्तमान में मायके में रह रहे हैं।

24 घंटों बाद भी युवक का शव नहीं मिला।

24 घंटों बाद भी युवक का शव नहीं मिला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here