Home मध्यप्रदेश Mp News: Nia Raids On Hizb-ut-tahrir Terrorist Hideouts In Bhopal And Rajasthan...

Mp News: Nia Raids On Hizb-ut-tahrir Terrorist Hideouts In Bhopal And Rajasthan – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बांग्लादेश से जुड़े हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्ध आतंकियों के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी शनिवार को शुरू हुई और दिनभर चलती रही। भोपाल में कई स्थानों के साथ झालावाड़ में एक कपड़ा व्यापारी के घर और दुकान में छापेमारी की गई है। 

Trending Videos

पिछले साल मई में NIA ने एमपी एटीएस के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी कर दस लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) को भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। पिछले साल मई में भोपाल के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी से दस लोगों को, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपी जिम ट्रेनर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, दर्जी और ऑटो ड्राइवर जैसे काम करके लोगों के बीच रह रहे थे। एक सदस्य कोहेफिजा में कोचिंग सेंटर भी चला रहा था। इनसे देशविरोधी दस्तावेज, तकनीकी उपकरण, कट्टरवादी साहित्य और अन्य सामान जब्त किया गया था। आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया था। 

इस बार भी भोपाल में तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। भोपाल के साथ दिल्ली एनआईए की टीम भी कार्रवाई में जुड़ी है। दिल्ली एनआईए ने कुछ दिन पहले ही एचयूटी के एक संदिग्ध आतंकी को पकड़कर पूछताछ की है। इसके बाद यह छापेमारी की गई है। HUT को देश में स्लीपर सेल के रूप में खड़ा करने के लिए संदिग्ध आतंकियों ने भोपाल को सेफ स्थान मानकर ठिकाना बनाया था।

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में 27 मैरिज गार्डन को नोटिस, लेजर लाइट से विमान लैंडिंग में बाधा

बांग्लादेश के छात्र आंदोलन में सक्रिय रहा HUT

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता पलट और उन्हें प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ करने में बांग्लादेश के विश्वविद्यालयों के छात्र आंदोलन का बहुत बड़ा रोल है। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के पीछे एचयूटी भी जमात-ए-इस्लामी, इस्लामी आंदोलन और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ काम कर रहा था। यह संगठन मूल रूप से बांग्लादेश का है। भारत में इसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है, लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि भोपाल में पकड़े गए लोग इस संगठन को भोपाल और इसके आसपास से ही देशभर में संचालित कर रहे थे।

झालावाड़ में कपड़ा कारोबारी के यहां दबिश

NIA के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में काजी चौक जामा मस्जिद के पास स्थित एक प्रतिष्ठित व्यापारी के मकान और दुकान पर छापा मारा है। सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को भी शामिल किया गया है। छापे की कार्रवाई पूरी होने में समय लगने की संभावना है।

छापे वाली गली में आना-जाना किया बंद

NIA झालावाड़ के जिस गली में छापेमारी कर रही है, उस गली को स्थानीय पुलिस ने दोनों तरफ से सामान्य आवाजाही के बंद कर दिया है। गली के दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिस व्यापारी के यहां छापेमारी चल रही है, वह सामाजिक गतिविधियों में भी संलिप्त रहते थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। भोपाल और दिल्ली में पहले से जिन मामलों की जां चल रही है, उसी में से किसी एक मामले में उक्त कपड़ा व्यापारी की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। हालांकि एनआईए सूत्रों ने सिर्फ छापेमारी की पुष्टि की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here