Home मध्यप्रदेश Meghalaya Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi Missing Case Update; Follow Shillong Honeymoon...

Meghalaya Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi Missing Case Update; Follow Shillong Honeymoon Mystery latest News, Headlines And Reports On Dainik Bhaskar. | 3 दिन की रिमांड पर सोनम, मेघालय ले गई पुलिस: पति की हत्या का आरोप; इंदौर से पकड़ाए तीन आरोपी 7 दिन की रिमांड पर – Indore News

39
0

[ad_1]

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार देर रात लेकर शिलॉन्ग रवाना हो गई। सोनम को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां रात 9 बजे से 12 बजे तक पेशी हुई। कोर्

.

इधर, इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा।

बता दें, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी।

सोनम की गाजीपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल जांच हुई। इसके बाद कोर्ट में पेश किया।

सोनम की गाजीपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल जांच हुई। इसके बाद कोर्ट में पेश किया।

गाजीपुर में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम इस बीच 8 जून की रात अचानक सोनम शिलॉन्ग से 1100 किमी दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। वहां एक ढाबे वाले से अपने भाई गोविंद को फोन लगवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप भेज दिया था।

इसी रात, इंदौर पुलिस ने नंदबाग के रहने वाले राज कुशवाहा (21), विशाल चौहान (22) और आकाश राजपूत (19) को हिरासत में लिया था। इनमें राज कुशवाहा सोनम के पिता के पास काम करता था।

मेघालय की डीजीपी बोली- पत्नी ने मर्डर कराया सुबह करीब 9 बजे मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने सरेंडर किया है। उसने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर राजा का मर्डर कराया था।

2 जून को राजा रघुवंशी का शव यहां खाई में मिला था।

2 जून को राजा रघुवंशी का शव यहां खाई में मिला था।

शादी के बाद 10 दिन घर में रही फिर घूमने का प्लान बना राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे। 11 मई को उनकी शादी सोनम के साथ हुई। राजा और सोनम करीब 10 दिन तक घर रहे फिर हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग जाने का प्लान बना। 20 मई को वो इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां दोनों कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से 21 मई को वो शिलॉन्ग पहुंचे। वहां होटल में रूम लिया। 22 मई को दोनों सोहरा के लिए निकले। सोहरा पुलिस थाने के पास ही एक होटल में कमरा लेने गए, लेकिन होटल में जगह नहीं थी।

उन्होंने होटल में अपना सामान रखा और घूमने निकल गए। वहां से वो डबल डेकर (एक घूमने की जगह है) चले गए। वहां एक गाइड भी किया था। 22 मई को वहां उन लोगों का स्टे था और 23 मई को ऊपर आना था।

राजा की मां उमा रघुवंशी के मुताबिक शिलॉन्ग जाने का टिकट सोनम ने बुक कराया था। उन्होंने बताया था कि यह 6–7 दिन का टूर है। हालांकि, सोनम ने वापसी की टिकट क्यों नहीं कराई, इसकी वजह किसी को नहीं पता।

आखिरी बार सास से बात हुई, तब हांफ रही थी 23 मई को राजा और सोनम शिलॉन्ग पहुंच गए थे। इस दिन सोनम और राजा की मां उमा की आखिरी बार बात हुई थी। तब फोन कॉल पर उमा को लगा कि सोनम हांफ रही है। इस बीच उसने बाद में बात करने का बोलकर कॉल कट कर दिया था।

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पोस्टमार्टम रिपोर्ट- राजा के सिर पर 2 चोटें

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम के ही सामने की गई थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से हमला किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

राजा रघुवंशी मर्डर केस की पूरी कहानी

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 21 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए थे। सोनम की 23 मई को आखिरी बार राजा की मां उमा से बात हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सोनम को दौड़ाते हुए गाजीपुर अस्पताल ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस इंदौर की सोनम रघुवंशी को कस्टडी में लिया है। इससे पहले पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया, जहां उसे दौड़ाते हुए अंदर ले जाया गया। सोनम डरी-सहमी नजर आई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here