Home मध्यप्रदेश Two accused arrested with smack and illegal pistol | स्मैक और अवैध...

Two accused arrested with smack and illegal pistol | स्मैक और अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 3.5 लाख की स्मैक, इलेक्ट्रिक कांटा, पिस्टल और कारतूस बरामद; करैरा पुलिस की कार्रवाई – Shivpuri News

18
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

.

पहले मामले में मुंगावली रोड स्थित आनंद सागर के पास से संदीप यादव को पकड़ा गया। उसके पास से 35 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रिक तोल कांटा मिला। जब्त स्मैक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि संदीप के खिलाफ पहले भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। अब उससे स्मैक सप्लाई और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

गल्ला मंडी से पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने गल्ला मंडी क्षेत्र से कुलदीप लोधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी 32 बोर का पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज किया है।

कुलदीप के आपराधिक रिकॉर्ड और हथियार की सप्लाई कहां से हुई, इसकी जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसा जा सके।

देखिए आरोपियों की गिरफ्तारी की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here