[ad_1]
गुना जिले की कैंट पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने के बाद बायपास के आगे खड़ा कर अपने पर्स ढूंढने वापस गोपालपुरा आ गया था।
.
इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह खुद को अनाथ और इंदौर का रहने वाला बताता रहा। लेकिन, पूछताछ में वह अशोकनगर जिले का रहने वाला निकला।

आरोपी से बरामद ट्रैक्टर ट्रॉली।
यह था मामला
बता दें कि, शुक्रवार-शनिवार की रात दलवी काॅलोनी निवासी अवधेश रघुवंशी ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गोपालपुरा क्षेत्र में केसर गैस एजेंसी के पास स्थित उनके बाड़े से कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर (MP08M0564) ट्रॉली समेत चुरा ले गया।
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी राकेश उर्फ लुक्का (27) पुत्र अनरथ सिंह लोधी, निवासी मोचार थाना ईसागढ़, जिला अशोकनगर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर लगभग 8 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर लिया गया।
पर्स ढूंढने आने पर पकड़ाया
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी के बाद उसे बायपास के आगे खड़ा कर दिया था। चोरी के दौरान उसका पर्स गिर गया था, जिसे ढूंढने वह वापस आया। इसी दौरान संदिग्ध व्यवहार के कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने पहले खुद को अनाथ और इंदौर का निवासी बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह अशोकनगर का निवासी निकला।
[ad_2]
Source link



