Home मध्यप्रदेश There is no relief from heat even after Nautapa in Betul |...

There is no relief from heat even after Nautapa in Betul | बैतूल में नौतपा के बाद भी गर्मी से राहत नहीं: पारा 38.5 डिग्री, सुबह 10 बजे से ही लू का प्रकोप; सड़कों पर पसरा सन्नाटा – Betul News

38
0

[ad_1]

बैतूल में पिछले हफ्ते की हल्की बारिश के बाद गर्मी ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।

.

नौतपा के शुरुआती दिन 25 मई को तापमान 31 डिग्री था। यह 25 से 31 मई के बीच 34.8 डिग्री तक पहुंचा। 1 जून से बढ़कर अब 38.5 डिग्री तक जा पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है। 3 और 4 जून को हल्की बारिश और बादलों ने कुछ राहत दी, लेकिन यह अस्थायी साबित हुई।

25 मई से लेकर अब तक कुछ इस तरह बढ़ा तापमान।

25 मई से लेकर अब तक कुछ इस तरह बढ़ा तापमान।

10 बजे के बाद से ही तेज धूप और लू शहर में सुबह 10 बजे के बाद से ही तेज धूप और लू का प्रकोप शुरू हो जाता है। दोपहर में सड़कें सूनी दिखाई देती हैं। लोग जरूरी काम भी टाल रहे हैं। गर्मी के कारण दुकानदारों और छोटे व्यापारियों की बिक्री प्रभावित हुई है।

एसी या कूलर वाले कमरे से सीधे धूप में न निकले स्थानीय डॉक्टरों ने लू से बचने के लिए कई सावधानियां बताई हैं। सिर और चेहरा ढककर बाहर निकलें। फ्रिज का पानी कम पिएं। एसी या कूलर वाले कमरे से सीधे धूप में न जाएं। पानी और नारियल पानी का सेवन करें। हल्के और सूती कपड़े पहनें। बीमार पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लू से डिहाइड्रेशन, चक्कर, उल्टी-दस्त और थकान की शिकायत हो सकती है।

मई और जून का तापमान डेटा

दिनांक

अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

25 मई

31.0

26 मई

33.0

27 मई

34.5

28 मई

32.7

29 मई

34.8

30 मई

33.0

31 मई

34.5

1 जून

35.0

2 जून

34.8

3 जून

34.8

4 जून

34.4

5 जून

35.5

6 जून

37.8

7 जून

37.5

8 जून

38.5

मई के अंतिम सप्ताह और जून के शुरुआती दिनों का ट्रेंड

  • मई के अंतिम सप्ताह में तापमान 31°C से बढ़कर 34.5°C तक पहुंचा।
  • जून के पहले सप्ताह में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई है- 1 जून को 35°C से शुरू होकर 8 जून को 38.5°C तक पहुंच गया।
  • यानी गर्मी लगातार बढ़ रही है, और जून में औसत तापमान मई के मुकाबले लगभग 2.4 डिग्री ज्यादा हो गया है।

धूप के थपेड़ों के बीच कुछ इस तरह सड़क पर निकल रहे लोग..

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here