Home मध्यप्रदेश Raja raghuvanshi murder case, indore sonam arrest, shilong, meghalaya | सोनम के...

Raja raghuvanshi murder case, indore sonam arrest, shilong, meghalaya | सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर: हत्या के बाद अकेले गुवाहाटी गई सोनम, प्लान के मुताबिक दोस्त राज कुशवाह इंदौर में रहा – Madhya Pradesh News

11
0

[ad_1]

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम के ही सामने की गई थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से हमला किया था। उस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। उसी ने राजा के सिर पर हमला करने

.

एक और आरोपी आकाश राजपूत इस दौरान एक दूसरी किराए की बाइक से वहां निगरानी कर रहा था। आकाश बार-बार उस रूट पर ये देख रहा था कि वहां कोई आ तो नहीं रहा है। राजा को मारने से पहले उसकी किराए की बाइक भी छीनी गई थी। पुलिस ने दोनों मोपेड का पता कर लिया है।

मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग का कहना है कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम को मुख्य अभियुक्त बनाने की तैयारी है, क्योंकि राजा का फुलप्रूफ प्लान के साथ मर्डर किया गया है। मेघालय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रांजिट रिमांड पर लाने के दौरान सोनम से इन बिंदुओं पर डिटेल में पूछताछ होगी। पढ़िए रिपोर्ट

सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस अपने साथ ले गई है।

सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस अपने साथ ले गई है।

गुवाहटी आई, फिर ट्रेन में सवार हुई, यूपी में कहां-कहां रही मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि राजा की 23 मई को ही हत्या कर दी गई थी। पति की हत्या के बाद सोनम उसी शाम को शिलॉन्ग से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई थी। इसके बाद गुवाहटी से ट्रेन में बैठकर वह यूपी की तरफ निकल गई।

हालांकि, इसके बाद वह कहां-कहां गई, ये पता नहीं चल पाया है। मेघालय पुलिस सोनम को यूपी के गाजीपुर से लेकर रवाना हो गई है। गुवाहाटी से आगे वो कहां गई, किनके यहां रुकी? पूछताछ में इसका खुलासा होगा।

राज कुशवाहा की गिरफ्तारी की खबर से टूटी सोनम सोनम पति की हत्या के बाद उसकी जांच पर पूरी नजर रख रही थी। उसे ये भी मालूम था की उसे मृत समझकर खाइयों में उसकी तलाश हो रही है। लेकिन जब उसे पता चला कि उसके दोस्त राज कुशवाहा को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है, इसके बाद सोनम को इस बात का आभास हो गया था, अब उसकी करतूतों का पर्दाफाश हो चुका है। सोनम के एक और दोस्त ने उसे फोन पर इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद ही उसने यूपी के ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर करने का प्लान किया।

सोनम का दोस्त राज कुशवाह शिलॉन्ग नहीं आया सोनम और उसके दोस्त राज ने इतना फुल प्रूफ प्लान बनाया था कि किसी को शक न हो इसलिए राज इस दाैरान इंदौर में ही रहा। हालांकि सोनम और राज के प्लान के मुताबिक विशाल, आकाश और आनंद तीनों शिलॉन्ग पहुंच गए थे। इन्हें भी ये ताकीद दी गई थी कि वे किसी भी हाल में उस जगह पर न ठहरें, जहां सोनम और राजा ठहरे हुए हैं। होम स्टे से सुबह 5.30 बजे चेक आउट करने का प्लान भी सोनम की साजिश का हिस्सा था।

राज से सोनम की पुरानी दोस्ती पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि सीडीआर असेसमेंट से ये भी साफ हो गया है कि राज कुशवाहा से सोनम की पुरानी दोस्ती है। दोनों के बीच गहरे संबंध थे। राजा रघुवंशी का मर्डर करने के आरोप में जिन तीन अन्य युवकों को आरोपी बनाया गया है, उसमें एक राज कुशवाहा का नजदीकी रिश्तेदार भी है।

गृहमंत्री बोले- मेघालय पुलिस को बेवजह बदनाम किया गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग ने भास्कर से बातचीत में ये भी कहा कि मेघालय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। ये बात शुरू से हजम नहीं हो रही थी कि यहां के स्थानीय लोग लूटपाट के लिए किसी पर्यटक की हत्या कर दें। अब हमारी पुलिस ने सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।

इस केस में जल्दी से जल्दी तस्वीर साफ होना इसलिए भी जरुरी था कि मेघालय में हर साल 11 लाख टूरिस्ट आते हैं। उनके भरोसे के लिए भी ये जरुरी था कि जल्द से जल्द इस केस का खुलासा हो।

ये खबरें भी पढ़ें…

राजा ने कहा था- सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही: मां ने बताया- शादी के लिए मना किया था, समझाने पर राजी हुआ

गाजीपुर में मिली सोनम, ढाबे वाले से फोन लगवाया: रोकर बोली- भाई से बात करा दो; बाद में बताया- कई दिन से सोई नहीं

सोनम के पिता की दुकान में काम करता था राज:डेढ़ साल पहले मकान छोड़ा, काम नहीं; राजा का शव मिलने के बाद घर आया था

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here